बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलीबारी की गई।
पाकिस्तान सेना ने मंगलवार देर रात नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।
सूत्रों ने कहा, “उन्होंने भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए छोटे हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया। वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।”
पाकिस्तान ने इससे पहले मंगलवार को भी उसी जिले के तंगधार सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।
तंगधार और नौगाम सेक्टरों में दोनों पक्षों के बीच कई घंटों तक भारी गोलीबारी जारी रही। भारतीय पक्ष की ओर से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए पिछले कुछ समय से अभियान चला रखा है। घाटी में अब आतंकियों की खैर नहीं है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान : जुलाई में तांडव मचाएगा कोविड-19, बचने के लिए करना होगा ये काम !
यह भी पढ़ें: LoC: पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन, एक सैनिक शहीद और दो घायल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।