पाकिस्तान : जुलाई में तांडव मचाएगा कोविड-19, बचने के लिए करना होगा ये काम !

covid 19 pakistan

पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों से इस बात का संकेत मिल रहा है कि इस साल जून के अंत तक यह दोगुना बढ़ सकता है और जुलाई के अंत तक मामलों की संख्या 12 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

यहां के एक मंत्री ने इस पर अपनी यह राय साझा की है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने कहा, “हम जून के बीचोबीच हैं और हमारे यहां सक्रिय मामलों की संख्या 150,000 पहुंचने के करीब है।”

पाकिस्तान में कोविड-19 का कहर-

Coronavirus

उन्होंने आगे कहा, “बेहद दुख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अगले महीने के अंत तक दस लाख से बारह लाख तक पहुंच सकती है।”

उमर ने आगे कहा कि यह महज एक अनुमान है, यह न तो किसी प्रकार की कोई भविष्यवाणी है और न ही इसमें कोई निश्चितता है। अगर सरकार और जनता साथ में मिलकर इसके खिलाफ काम करते हैं, तो वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

सोमवार की सुबह तक पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों की संख्या 139,230 पहुंच चुकी है और 2,632 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: भारत में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी कोरोना से संक्रमित

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)