‘आदिपुरुष’ की सीता बनी कृति सेनन तालियों से खुश, शेयर किया थिएटर का वीडियो 

0

हिंदू महाकाव्य रामचरितमानस पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ जिस दिन से रिलीज हुई है,  चौतरफा विरोध हो रहा है। देश में कई राज्यों में फिल्म को बैन कर दिया गया है। फिल्म के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर को लोगों ने काफी ट्रोल किया है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने फिल्म के भद्दे डायलॉग्स को बदलने का भी एलान कर दिया है। लेकिन अभी तक फिल्म के कास्ट टीम से किसी का भी कोई रिएक्शन नही आया है। वहीं, अब फिल्म में सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री कृति सेनन ने एक वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी है। कृति सेनन ने कैप्शन में लिखा है कि वो केवल बजने वाली तालियों पर ध्यान दे रही हैं।

दरअसल, फिल्म को लेकर मचे बवाल पर अब तक सभी कास्ट एक्टर चुप थे। फिल्म की लीड एक्ट्रेस कृति सेनन भी अपनी आलोचना सुनकर अब तक चुप थीं। लेकिन अब कृति सेनन ने फिल्म का विरोध होने पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें कृति ने थिएटर में दिखाई जा रही आदिपुरुष फिल्म का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें लोग तालियां बजा रहे हैं और चिल्ला रहे हैं। इसके साथ ही कृति सेनन एक कैपशन भी लिखा है। जिसमें कृति ने लिखा है कि ‘आदिपुरुष’ की आलोचना के बजाय वो फिल्म पर होने वाली तारीफों पर ध्यान दे रही हैं।

कृति सेनन ने लिखा, वो केवल खुशी, चियर्स व तालियों  पर फोकस कर रही हैं। यानी फिल्म की जितनी भी आलोचना हो, उससे अभिनेत्री को कोई फर्क नही पड़ता, वो बस फिल्म पर बजने वाली तालियों से खुश हैं।

डायलॉग्स के साथ कॉस्ट्यूम का भी विरोध

फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म ने काफी कमाई भी कर ली है। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने डायलॉग्स पर अपना गुस्सा फोड़ दिया। फिल्म में मनोज मुंतशिर ने सड़क-छाप व टपोरी भाषा के शब्दों का प्रयोग किया है। इस फिल्म के डायलॉग और सीन्स के अलावा किरदारों की वेशभूषा व वीएफएक्स की जमकर आलोचना हो रही है। कुछ डायलॉग ऐसे हैं, जिन पर लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है और फिल्म को बैन किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, लोग पहले फिल्म का विरोध कर रहे थे, लेकिन अब कृति सेनन के इस पोस्ट पर और भी भड़क गए हैं। कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को आड़े हाथों ले लिया और पोस्ट पर बेहूदा कमेंट भी किए हैं।

नेपाल में बैन हुई आदिपुरुष

आदिपुरुष फिल्म शुरू से ही स्टार्स के लुक्स और VFX को लेकर विवादों में घिरी हुई है। नेपाल के काठमांडुृ में यह फिल्म पहले ही बैन हो चुकी है। इस फिल्म को हिंदुओं की भावनाओं का अपमान और राम, सीता व हनुमान की गलत छवि दिखाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इसलिए नेपाल में आदिपुरुष के साथ ही अन्य हिंदी फिल्मों को भी बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित बिहार में भी फिल्म को बैन करने की मांग उठ  रही है। इसके लिए लोगों ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ तहरीर भी लिखाई है। अयोध्या के संतों ने जहां आदिपुरुष के बैन की मांग की, तो वहीं पालघर में चल रही फिल्म की स्क्रीनिंग को ही रोक दिया गया।

टी-सीरीज ने नेपाल मेयर से मांगी माफी

नेपाल में फिल्म बैन होने के बाद फिल्म के मेकर्स टी-सीरीज ने नेपाल के मेयर को लेटर लिखकर माफी मांगी है।  क्योंकि ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग और विवादित सीन्स के कारण नेपाल में सिर्फ इसे ही नहीं, बल्कि अन्य हिंदी फिल्मों की रिलीज पर भी बैन लगा दिया गया। इस मामले में टी सीरीज ने काठमांडू के मेयर और नेपाल के फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड को माफी मांगते हुए लेटर लिखा। लेटर में मेकर्स ने राम और सीता के किरदार पर भी सफाई दी और कहा कि फिल्म को एक आर्ट के रूप में देखा जाए।

मनोज मुंंतशिर की बढ़ी सुरक्षा

‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर अपने विवादित बयानों के चलते सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। फिल्म के रिलीज के बाद से ही भद्दे डायलॉग्स लिखने पर लोग मुंतशिर को ट्रोल कर रहे थे। ऐसे में अब मनोज मुंतशिर ने हिंदूआस्था को चोट पहुंचाने वाला बयान दे दिया है। मनोज मुंतशिर शुक्ला ने कहा, “बजरंगबली भगवान नहीं है, हमने उन्हें भगवान बनाया।” जिसके बाद अयोध्या के संत भी उनपर हावी हो रहे हैं। बढ़ते विवाद को देखते हुए मनोज मुंतशिर ने खुद की जान को खतरा बताकर मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। मंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है।

 

Also Read : आदिपुरुष के डायलॉग्स पर मनोज मुंतशिर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘शिवोहम नही सुना…’

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More