रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)(NDA) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई। कोविंद ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करने से पूर्व अपना इस्तीफा सौंपा है। वह शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
Also read : न्यूयॉर्क में ‘पजल’ की शूटिंग कर रहे हैं ये भारतीय अभिनेता…
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कोविंद का इस्तीफा स्वीकार लिया गया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को अगली सूचना तक बिहार के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभालने को कहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)