Kota Student Suicide: कोटा में नीट की तैयारी कर रही लखनऊ की छात्रा ने की आत्महत्या

2024 में कोटा से आत्महत्या का सातवां मामला आया सामने...

0

Kota Student Suicide: कोटा में तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा आत्महत्या का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे हर प्रयास असफल नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूपी के कन्नौज की छात्रा की आत्महत्या के मामले के बाद अब लखनऊ की रहने वाली एक छात्रा नें कोटा में आत्महत्या कर ली है. आपको बता दें कि , नए साल की शुरूआत के बाद कोटा में आत्महत्या का यह सातवां मामला सामने आया है. ऐसे कोटा से सामने आते लगातार आत्महत्या के मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.

इसके साथ ही आपको बता दें कि, मृतका की पहचान सौम्या के तौर पर हुई है.वह कोटा स्थित जवाहर नगर थाना इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहती थी. वही अपनी कमरे में छात्रा ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी है. बताते है कि, सौम्या कोटा में नीट की तैयारी के लिए पिछले साल ही आयी थी. वह महावीर नगर फर्स्ट स्थित एक पीजी में किराए पर कमरा लेकर रहती थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस को छात्रा की आत्महत्या की सूचना देर रात मिली थी, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया है.पुलिस ने बताया कि अंतिम बार छात्रा को उसके दोस्त ने देखा था. पुलिस ने मृत व्यक्ति के परिवार को सूचना दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

तीन माह में आत्महत्या का सातवां मामला

कोटा में आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है, बीते कुछ समय से कोटा में छात्रों के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं नए साल की शुरूआत के बाद से अब तक के कोटा में आत्महत्या करने वाले छात्रों के सात मामले सामने आ चुके हैं.हालांकि, इन मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसको रोकने के लिए केंद्र सरकार ने दिशा -निर्देश भी जारी किए थे. इसके अलावा बच्चों को अवसाद मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से भी कोशिश की जा रही है, लेकिन फिर भी कोटा में छात्राओं की मौत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है.

साल 2023 में कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स से सामने आये आत्महत्या के मामले चौंका देने वाले थे.पिछले साल तकरीबन दो दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने आत्महत्या की थी. बच्चों को तनाव से बचाने के लिए जिला प्रशासन सरकार और कोचिंग संस्थानों ने कई प्रयास किए हैं, लेकिन सुसाइड के मामले नहीं कम हुए हैं.

Also Read: Horoscope 28 March 2024: वृषभ और कन्या समेत इन राशियों को आज मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

छात्र क्यों उठा रहे है आत्महत्या का कदम

विशेषज्ञों की मानें तो, कोटा में विद्यार्थी इन दिनों मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं. इनमें पढ़ाई का दबाव और पारिवारिक दबाव शामिल हैं. यही कारण है कि विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने की बजाय उसे बर्बाद कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि, पढ़ाई में कंपटीशन इतना बढ़ा है कि विद्यार्थी अपने जिले में सर्वश्रेष्ठ हुआ करते थे. आज आप भीड़ में अकेले होकर परेशान हो रहे हैं, रिसर्च ने कई ऐसे विद्यार्थियों के सुसाइड पर देखा कि उनके परिवार का दबाव भी अधिक था.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More