Kolkata Rape Case: उग्र भीड़ ने अस्पताल में की तोड़फोड़…

0

Kolkata Doctor Rape: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर संग हुए रेप के बाद हत्या के मामले में अभी भी बवाल जारी है. कोर्ट के आदेश के बाद CBI जांच शुरू हो जाने के बाद भी प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में बुधवार देर रात वहां प्रदर्शन के लिए इकट्ठा हुई भीड़ उग्र हो गई. गुस्साई भीड़ अस्पताल में घुस गई और जमकर तोड़फोड़ की.

बाहरी लोगों ने किया हमला- ट्रेनी डॉक्टर

आरजी कर अस्पताल में धरना दे रही एक ट्रेनी डॉक्टर ने बताया कि ” हम लोग धरना स्थल से 11 बजे निकल रहे थे तभी बाहर एक बड़ा ग्रुप “We Want justice” की नारे लगाने लगा. सबके कहने की बाद भी वे लोग नहीं जा रहे थे. बाद में यह भीड़ उग्र हो गई और अस्पताल में घुस कर तोड़फोड़ करने लगी. वहीं, एक पुलिस कर्मी ने बताया कि प्रदर्शनकारी पुलिस वाहनों पर हमला कर रहे थे और पत्थर फेंक रहे थे.

अस्पताल में गुंडागर्दी और बर्बरता की सभी हदें पार- अभिषेक बनर्जी

आरजी कर अस्पताल में बुधवार को देर रात हुई हिंसा पर TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अस्पताल में गुंडागर्दी और बर्बरता की सारी हदें पार हो गई है. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की तौर पर हमने कोलकाता की पुलिस कमिश्नर से बात की है और कहा है कि इस मामले में प्रत्येक व्यक्ति की पहचान की जाए और उसे कानून की दायरे में लाया जाए चाहे वो किसी भी राजनैतिक दल का हो.

हिंसा के समय कम थी पुलिस सुरक्षा…

मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक कहा जा रहा है कि जब रात में हिंसा हुई तब अस्पताल में पुलिसकर्मियों की संख्या काफी कम थी जिसके कारण वह उग्र भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाई. वैसे पुलिस ने नियंत्रण की लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस की गोले दागे, जिसमें कई लोग की घायल होने की खबर है. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों में अस्पताल परिसर में खड़ी गाड़ियों पर भी तोड़फोड़ की.

ALSO READ: महामना की संकल्पना के अनुरूप सब मिलकर काम करें-प्रो. सुधीर जैन

ALSO READ: WHO ने मंकीपॉक्स को घोषित किया ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी…

9 अगस्त को हुई थी घटना…

बता दें कि, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में देर रात एक ट्रेनी डॉक्टर की दुराचार के बाद हत्या कर दी गई थी. इस वीभत्स घटना के बाद से लगातार देश के कई राज्यों में इसको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर देर रात दिल्ली AIIMS के बाहर डॉक्टर इकट्ठा हुए और इस मामले में न्याय की मांग करने लगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More