जानिए सदन में राहुल गांधी ने क्यों कहा कि ‘आज भाजपा वालों को डरने की जरूरत नहीं…’

0

सदन में आज दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चाओं से पूरा संसद गर्माजोशी से भर गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर जमकर वार किया। अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने से पहले राहुल गांधी ने कहा कि आज भाजपा वालों को डरने की जरूरत नही है। राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को मणिपुर में भारत माता का हत्यारा कहा। राहुल गांधी के इस बयान पर संसद में अब भाजपा और विपक्षी दलों के बीच सियासी बयानों की बाढ़ आ गई है। संसद में भाषण देते हुए स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेसियों के ताली बजाने को लेकर बाज़ी अपने पलड़े में डालने की कोशिश की। इसी बीच अब स्मृति ईरानी के भाषण पर कांग्रेस नेता श्रीनेता ने ट्वीट कर कहा कि स्मृति ईरानी नौटंकी कर रही हैं।

राहुल गांधी – नहीं करूंगा अडानी का जिक्र

आज जब राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिए सदन में आए तो उन्होंने पहले कहा कि आज भाजपा वालों को डरने की जरूरत नही है। क्योंकि आज मैं यहां अडानी  का जिक्र नहीं करूंगा। बता दें कि राहुल गांधी ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि पिछली बार सदन में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ अडानी का जिक्र किया था, जिसपर राहुल गांधी को संसद से बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण देने के दौरान भाजपा सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।

सरकार ने मणिपुर में भारत माता की हत्या

कांग्रेस नेता  राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को लोकसभा में भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार और पीएम मोदी को मणिपुर में भारत माता की हत्या करने वाला बताया। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार के मुखिया के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त की शाम को लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अपना भाषण देंगे।

‘अमित साह और अडाणी की सुनते हैं मोदी’ 

संसद में राहुल गांधी ने कहा, ‘जैसा कि मैंने भाषण की शुरुआत में कहा था कि भारत एक आवाज़ है, उस आवाज़ की हत्या आपने मणिपुर में की। इसका मतलब आपने भारत माता की हत्या मणिपुर में की। मणिपुर के लोगों को मारकर आपने हिंदुस्तान की हत्या की है। आप देशभक्त नहीं हैं, आप देशद्रोही हैं। आप भारत माता के रखवाले नहीं, आप भारत माता के हत्यारे हो। एक मेरी मां यहां बैठी है, दूसरी मां को आपने मणिपुर में मारा है। जब तक आप हिंसा को बंद नहीं करोगे, तब तक आप मेरी मां की हत्या कर रहे हो।हिंदुस्तान की सेना एक दिन में मणिपुर में शांति ला सकती है, पर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं। अगर पीएम मोदी हिंदुस्तान की आवाज़ नहीं सुनते हैं तो किसकी आवाज़ सुनते हैं। दो लोगों की आवाज़ सुनते हैं। रावण दो लोगों की सुनता था, मेघनाथ और कुंभकरण। वैसे ही नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं, अमित शाह और अदाणी। लंका को हनुमान ने नहीं, रावण के अहंकार ने जलाया था। रावण को राम ने नहीं, रावण के अहंकर ने मारा था। राहुल गांधी संसद में अपना भाषण देने के बाद बाहर आए। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वो राजस्थान के लिए रवाना हुए हैं।’

Also Read : कोचिंग में प्रतियोगी छात्रों का ब्लूड गेम, गे डेटिंग एप से फंसाते थे शिकार

राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का सियासी वॉर

राहुल गांधी का भाषण…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज बुधवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान मणिपुर का मुद्दा उठाया। इस दौरान राहुल गांधी ने संसद में राहुल गांधी ने अपने मणिपुर दौरे का ज़िक्र कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने सरकार और पीएम मोदी को हिंदुस्तान का हत्यारा बताया।

  • राहुल गांधी ने कहा, “आपने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है, मेरी भारत माता की हत्या की है।”
  • इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने सवाल किया, “राजस्थान नहीं गए?”
  • राहुल गांधी ने जवाब दिया, “आज जा रहा हूं।”
  • राहुल गांधी ने कहा कि सरकार मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर रही है, भारत माता की हत्या कर रही है।
  • राहुल गांधी बोले- मोदी जी सिर्फ दो लोगों की सुनते हैं, अमित शाह और अदाणी की। रावण को राम ने नहीं, रावण के अहंकार ने मारा था।
  • राहुल गांधी अपने भाषण के बाद संसद से बाहर चले गए। संसद में राहुल ने बताया था कि वो आज राजस्थान के दौरे पर जाएंगे।
  • राहुल गांधी ने कहा- कुछ ही दिन पहले मैं मणिपुर गया, हमारे पीएम आज तक नहीं गए। क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है।
  • राहुल गांधी ने बताया कि मणिपुर में मैं एक महिला से मिला था, रिलीफ कैंप में एक महिला से मिला था वो अपने बच्चे की लाश के साथ रात भर सोई थी।
  • इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने कहा- आप झूठ बोल रहे हैं।
  • राहुल ने इस पर जवाब दिया- मैं झूठ नहीं बोलता, झूठ आप लोग बोलते हैं।
  • राहुल गांधी ने कहा, ”इन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है। मणिपुर में इन्होंने हिंदुस्तान का कत्ल किया है।”

स्मृति ईरानी का भाषण…

राहुल गांधी के भाषण के बाद लोकसभा में स्मृति इरानी बोलने आईं।

  • स्मृति इरानी ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदन में महिलाओं का अपमान किया।
  • स्मृति इरानी ने कहा, “आज देश ने देखा कि जब भारत माता की हत्या की बात हुई तब कांग्रेस ताली बजा रही थी।”
  • स्मृति इरानी बोलीं- ”मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है, हमेशा भारत का था, है और रहेगा। आज देश देख रहा है कि जब भारत माता की हत्या की बात हुई, तब कांग्रेस ताली बजा रही थी।”
  • स्मृति इरानी ने कहा- आज तक भारत के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात करने वाले बैठकर मेज नहीं थपथपाते हैं।
  • लोकसभा में स्मृति इरानी ने कश्मीरी पंडितों का मुद्दा भी उठाया।
  • स्मृति इरानी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में एक 14 साल की बच्ची की हत्या और कथित गैंगरेप का मुद्दा भी उठाया।
  • स्मृति ने कांग्रेस सांसदों को निशाने पर लेते हुए कहा कि इनका दिल तब नहीं दहला।

Alao Read : पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ क्यों भंग कराना चाहते हैं नेशनल असेंबली ?

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More