जानें, देश की पहली रक्षामंत्री ‘निर्मला सीतारमण’ से जुड़ी अहम जानकारियां

0

पीएम मोदी के कैबिनेट विस्तार के बाद कुछ लोगों का कद छोटा हो गया है तो कुछ लोगों को प्रमोशन भी दिया गया है। ऐसे में देश को रक्षामंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण को जिम्मेदारी दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं निर्मला सीतारमण?

अपने सरल स्वभाव और कामों के लिए जानीं जाती हैं

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण मोदी सरकार में अपने कामों के लिए खास जगह रखती हैं। अमेरिका द्वारा वीजा में सख्ती किए जाने को लेकर सीतारमण ने अतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की तरफ से जबरदस्त तरीके से बात रखने वाली महिला हैं।

18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था जन्म

निर्मला सीतारमण आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और इनका जन्म 18 अगस्त 1959 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था। इनकी ग्रैजुएशन की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय दिल्ली से हुई है और इन्होंने अर्थशास्त्र में एमए की डिग्री ली उसके बाद भारत-यूरोपीय कपड़ा व्यापार में एमफिल और पीएचडी किया।

Also Read : सीतारमण रक्षा मंत्री, पीयूष को रेल मंत्रालय

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए भी किया काम

साल 1986 में निर्मला सीतारमण की शादी हो गई और उन्होंने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए भी काम किया। 2003 से लेकर साल 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदसस्य भी रहीं।

साल 2006 में ज्वॉइन किया बीजेपी

बीजेपी में साल 2006 में आई थीं। रक्षामंत्री बनने से पहले सीतारमण मोदी सरकार में वाणिज्य एंव उद्योग मंत्री के तौर पर काम कर रही थीं। इससे पहले बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं। 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी की प्रवक्ता रहते हुए निर्मला ने शानदार प्रदर्शन किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More