जानें यूपी वासियों को कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत ?
यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, बीते रविवार को राज्य के अधिकांश स्थानों पर दिन में 40 डिग्री से अधिक का तापमान दर्ज किया गया है. रविवार को राज्य में 48 डिग्री सेल्सियस का पारा झांसी में रहा है, वही दिन में आलवा आगरा और मथुरा वृंदावन में तापमान क्रमश: 47-47 डिग्री सेल्सियस था, बागपत, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और कन्नौज में 46-46 डिग्री सेल्सियस था. प्रयागराज और सुल्तानपुर में 44-44 डिग्री सेल्सियस था. वही आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि, प्रदेश में अगले दो दिनों तक भारी ग्रीष्म लहर जारी रहेगी. इसके बाद हवा का रुख बदलेगा और पुरवाई की जगह पछुवा हवा बहेगी, जिससे दिन और रात के तापमान कम होगा और ठंडी हवा चलेगी, लेकिन उमस भरी गर्मी जारी रहेगी.
यूपी में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने 27 और 28 मई को गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी ग्रीष्म लहर होगी, जिससे लू जनजीवन को प्रभावित करेगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगह लू चल सकती है. वही 29 मई के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि, पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर भारी लू चल सकती है. पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थानों पर लू चलेगी. इसके साथ ही 30 मई तक प्रदेश में यलो अलर्ट के तहत एक या दो स्थानों पर लू रहने का अनुमान है. 31 मई और पहली जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह बारिश और गरज के साथ बौछार पर पड़ सकती है, वहीं तेज सतही हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरे क्षेत्र में चल सकती है.
बरेली में गर्मी का तांडव, 43 के पार हुआ पारा
सूर्य की किरणों से सड़कें तवे के समान गर्म हो गईं है, रविवार को बरेली में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और पारा 43 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया था. लोगों पर गर्मी-उमस का असर था, जो सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस अधिक था. प्रचंड गर्मी और लू जनजीवन पर लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है. मौसम विभाग ने भी हीटवेव पर अलर्ट जारी किया है. वहीं रविवार की सुबह 9 बजे तक तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तेज धूप लगता है कि, आसमान से आग गिर रही है और लोग उससे झुलस रहे हैं. दोपहर में अधिकांश सड़कों पर आवागमन 25% था, आग उगलती धूप के चलते लोग पूरे दिन घरों-कार्यालयों और पेड़ों की छांव में दुबके रहे.
रविवार को इस सीजन में पहली बार पारा 43 डिग्री से अधिक था, अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से करीब 2 डिग्री अधिक था. रात में तापमान 28 डिग्री से अधिक था. मौसम विभाग ने कहा कि, फिलहाल तीन दिन तक गर्मी और उमस से राहत नहीं मिलेगी. वर्तमान में दिन का तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.
Also Read: ”भाजपा 400 नहीं 500 पार करेगी”- उमा भारती
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने हीटवेव से संबंधित एक अलर्ट जारी किया है. जिसमें बरेली सहित रुहेलखंड में अगले चार से पांच दिन तक भारी गर्मी, तेज धूप और उमस की उम्मीद है. इसके साथ ही लू भी चल सकती है, वही हीटवेव से बचने के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है.
-दोपहर में छांव वाली जगह पर ही रहें, घर से बाहर नहीं निकलें.
-पीने के लिए ठंडे पानी की सुविधा होनी चाहिए.
-बच्चों को देखभाल करने के लिए ठंडा और आरामदायक स्थान बनाएं.
-गर्म उपकरणों को शील्ड और इंसुलेट करें.
-भारी श्रमिक कार्यों की गति को धीमा करके कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाना.
-कार्यस्थलों में कर्मचारियों की स्वास्थ्य निगरानी के लिए एक सहयोगी प्रणाली बनाएँ.
-बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखें.