‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा से ब्रेक…कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर’

जानें, यूपी के बाद राजस्थान और मध्य प्रदेश कब पहुंचेंगे राहुल गांधी

0

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूरे देश में निकाली जा रही है. ये यात्रा आजकल उत्तर प्रदेश से गुजर रही है. बुधवार यानी कि 21 फरवरी को न्याय यात्रा उन्नाव होते हुए कानपुर पहुंची जहां राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसमें उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बीजेपी पर हमला बोला. उधर न्याया यात्रा

उत्तर प्रदेश से होते हुए 25 फरवरी को धौलपुर जिले से राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी. वहीं इसी बीच करीब एक सप्ताह तक यात्रा पर ब्रेक रहेगा. कांग्रेस ने इसको लेकर जानकारी दी कि राहुल गांधी इस दौरान लंदन की यात्रा पर रहेंगे. वहां वह कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे. उसके बाद वापस लौटने पर 2 मार्च से यात्रा की शुरुआत फिर से होगी और वह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

देश में इतनी नफरत क्यों

इसके पूर्व मंगलवार को न्याय यात्रा के लखनऊ पहुंचने पर राहुल गांधी ने घंटाघर पर एक सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि “पहली ही यात्रा में मैंने हजारों लोगों से पूछा कि इस देश में जो नफरत फैल रही है इसका कारण क्या है ? किसानों, मजदूरों, बेरोजगार युवाओं से पूछा कि भाई देश में इतनी नफरत क्यों फैल रही है? और हजारों लोगों से जवाब मिला कि इस देश में गरीब लोगों को न्याय नहीं मिल सकता है. न्याय केवल अरबपतियों के लिए है.”

यह भी पढ़ें- ‘चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली…रिटर्निंग अफसर पर कार्रवाई’

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी 2024 को मणिपुर से शुरू हुई थी. ये यात्रा 15 राज्यों से होकर 6,700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मुंबई में खत्म होगी. पहले इस यात्रा का समापन मुंबई में 20 मार्च को होना था, लेकिन अब माना जा रहा है कि यात्रा एक सप्ताह पहले ही खत्म हो जाएगी.

जिन राज्यों से यह यात्रा निकल रही है, उसमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और अंत में महाराष्ट्र शामिल है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More