जानिए क्या होता है Sexring ?
ऐसे पहचानें कहीं आप भी तो नहीं हो रहे सेक्सरिंग के शिकार...
Sexring: प्रेम ही युवा लोगों का पहला आकर्षण होता है. रोमांस के इस चरण में शायद ही कोई युवा नहीं फंसा होगा. ऐसे में कोई अपनी प्रेमिका को अपनी क्लासमेट में खोजता है, तो कोई दूर की सुंदर लड़की पर मोहित हो जाता है. युवावस्था के आकर्षण से संबंधित हारमोंस ही विपरीतलिंग की तरफ आकर्षित करते हैं.
हालांकि, हर बार यह प्यार सच्चा हो, इसकी कोई गारंटी नहीं है. प्यार के नाम पर कैमिकल लोचा भी हो सकता है, प्यार एकतरफा भी हो सकता है और प्यार कभी-कभी वासना की शक्ल में भी देखा जाता है. जब वह इन सभी प्यार की अलग-अलग श्रेणियों से गुजरता है, तो हर युवा सीखता है कि प्यार का असली अर्थ क्या है? उपरोक्त कैटेगरीज के अलावा, इस रोमांटिक फेज में एक और खतरनाक फेज होता है सेक्सरिंग यानी प्यार में उलझ कर रह जाना.
प्यार सौदा नहीं है
प्यार सौदेबाजी नहीं होता, इसलिए जब कोई लड़की आप के करीब आ जाए तो उस पर लट्टू होने के बजाय सोचिए कि इसकी वजह मोटी जेब है या प्यार. जो लड़की आप से प्यार करेगी, वह आप से बातचीत में महंगे गिफ्ट्स नहीं मांगेगी और न ही आपकी जेब को हर समय भर देगी. यदि आपकी प्रेमिका भी आपके तोहफों पर आप से अधिक ध्यान देती है, तो आप भी सेक्सरिंग में फंसने वाले हैं.
इमोशनल अत्याचार के दुष्प्रभाव
सेक्सरिंग के शिकार होने वाले युवा अक्सर भावनात्मक तौर पर टूट जाते हैं और प्रतिक्रियास्वरूप कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो उनके भविष्य को खतरे में डाल देता है. दिल्ली के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले रोहन ने जनवरी 2017 में एक लड़की को झूठे प्यार के जाल में फंसाकर चूना लगाने पर बदला लेने का फैसला किया और एक दिन स्कूल से लौटते समय उसके चेहरे पर ब्लैड मार दिया.
रोहन के खिलाफ घायल युवती के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी, इससे मामला उलटा हो गया. युवती को तो कुछ नहीं हुआ, लेकिन रोहन को हवालात की हवा खानी पड़ी. सेक्सरिंग के शिकार युवा अक्सर भावनात्मक रूप से इतने परेशान हो जाते हैं कि धोखा खाए प्रेमी की तरह उस युवती से बदला लेने का फैसला करते हैं. हम प्रेम में ठुकराए गए प्रेमियों के अपराधों की खबरें हर दिन पढ़ते रहते हैं. एक व्यक्ति तेजाब से हमला करता है और दूसरा एक युवती का अपहरण करता है. कोई लड़की को पुरानी यौन संबंधों की तस्वीरों, सेक्स क्लिप्स या प्रेमपत्रों से सबक सिखाना चाहता है.
कही आपका प्यार आपको अपराधी न बना दें
याद रखिए कि, ये सभी हिंसात्मक और अनैतिक मार्ग अपराध की उन गलियों की ओर ले जाते हैं, जहां युवा लोगों को वापस आना लगभग असंभव हो सकता है. युवती ने पहले ही आपका धन और समय बर्बाद कर दिया. उस से बदला लेने के लिए और अधिक समय, धन और भविष्य खर्च करना कहां उचित है? उस बात को भूलकर अपने कॅरियर पर ध्यान देना बेहतर है. आपको सच्चा प्यार जरूर मिलेगा, इस झूठी प्रेम कहानी से इतना जरूर सीखिए कि अगली बार कोई लड़की आपकी भावनाओं से खिलवाड़ कर आप पर सेक्सरिंग करती है तो उसके फंसाने में न आएं.
Also Read: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं Gaslighting के शिकार, ऐसे करें बचाव ?
क्या होते है Sexring के लक्षण
यदि कोई युवती आप से प्यार करती है या आप को फंसा रही है तो, सेक्सरिंग के कुछ लक्षणों को समझना महत्वपूर्ण है. नीचे दी गई बातें आपको बताती हैं कि कौन सी युवती स्वाभाविक तौर पर आपको सेक्सरिंग के जाल में फंसाना चाहती है:
– बातचीत में शॉपिंग, पार्टियों या महंगे गिफ्ट्स की मांग करना
– जब वह खुद की जानकारी छिपाएं और आपकी जानकारी लेना चाहें
– अपने दोस्तों या परिवार से मिलने से बचें.
– मित्रों और परिवार के लोगों से मिलने के दौरान अपने बैग खाली रखें.
– बातचीत में आपकी प्रशंसा करें और आपके हर विचार से सहमत हों.
–हर जरूरत पर धन की मांग करें
–विवादों के परिणामस्वरूप धन का ताना मारा.
–आपके धनी और संपन्न दोस्तों से संपर्क बढ़ाना
–आपकी आर्थिक सहायता करने से कतराए या बहाने बनाए
–भावनात्मक समर्थन के बजाय शारीरिक संबंधों को प्यार की जगह दें