प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा कई मायनों में खास रहा. इस दौरे में उन्होंने राजनयिक बैठकों के साथ-साथ अपनी ‘गिफ्ट डिप्लोमेसी’ से भी लोगों का दिल जीता. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी से लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के बच्चों तक, पीएम मोदी ने सभी के लिए खास उपहार दिए, जो भारतीय संस्कृति और शिल्पकला की झलक प्रस्तुत करते हैं.
मैक्रों को मिला डोकरा कलाकृति का तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा कलाकृति उपहार में दी. यह एक पारंपरिक धातु-ढलाई कला है, जो प्राचीन मोम तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती है. इस कलाकृति में वाद्ययंत्र बजाती महिलाओं की दो मूर्तियां शामिल हैं, जो भारतीय संगीत और संस्कृति के महत्व को दर्शाती हैं. पीतल और तांबे से बनी इस कलाकृति में बारीक कारीगरी देखने को मिलती है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है.
ALSO READ: सरोजिनी नायडू जयंती: भारत की कोकिल, जिन्होंने शब्दों से रचा स्वाधीनता का संग्राम
फ्रांस की प्रथम महिला को राजस्थानी टेबल मिरर
फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिजिट मैक्रों को पीएम मोदी ने एक राजस्थानी टेबल मिरर उपहार में दिया, जो चांदी की नक्काशी से सुसज्जित है. इस हस्तनिर्मित मिरर के फ्रेम पर मोर और फूलों की डिजाइन उकेरी गई है, जो सुंदरता और प्रकृति का प्रतीक मानी जाती है. राजस्थान की धातुकला की समृद्ध परंपरा को दर्शाने वाला यह आईना उत्कृष्ट कारीगरी का नमूना है.
ALSO READ: यौन शोषण में गर्भपात कराने का अधिकार’- हाईकोर्ट
अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों के लिए खास तोहफे
फ्रांस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस से भी मुलाकात की और उनके बच्चों के लिए भारतीय लोक कलाओं से जुड़े खास उपहार दिए.
उनके बेटे विवेक वेंस को लकड़ी का रेलवे खिलौना सेट भेंट किया गया, जो पर्यावरण के अनुकूल वनस्पति रंगों से रंगा गया है.
इवान ब्लेन वेंस को भारतीय लोक चित्रकला पर आधारित जिगसॉ पजल दिया गया, जो भारत की विविध कलात्मक शैलियों को दर्शाता है.
बेटी मिराबेल रोज वेंस के लिए लकड़ी का एल्फाबेट सेट उपहार में दिया गया, जो बच्चों के संज्ञानात्मक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है.
पीएम मोदी की यह ‘गिफ्ट डिप्लोमेसी’ भारतीय शिल्पकला, संस्कृति और परंपरा को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अनूठा प्रयास है.