गोल्ड मेडल जीतने वाली मानसी का जानें जीवन सघर्ष
पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने 12 पदक जीतकर देश का नाम खिलाड़ियों ने रोशन कर दिया। गत मंगलवार को खेलमंत्री किरन रिजिजू ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए पहली बार नकद धनराशि दी। यही नहीं खेल को लेकर नियम भी बदले गए।
दुर्घटना के कारण मानसी को चोट पहुंची, लेकिन उनके हौसलों की उड़ान रुकी नहीं। यही हिम्मत हर किसी को बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करती है। पीएम मोदी ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘130 करोड़ भारतीयों को पैरा बैडमिंटन दल पर गर्व है। गौरतलब है कि बैडमिंटन दल ने बीडब्ल्यूएफ पैरा वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में 12 पदक जीतकर अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, पूरी टीम को ढेर सारी बधाई। जिनकी कामयाबी काफी खुशी देने वाली और प्रेरणादायी है। इनमें से हर खिलाड़ी असाधारण है।’ इनमें एक खिलाड़ी महराष्ट्र की रहने वाली मानसी जोशी हैं। मानसी ने महिला एकल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा।
यह भी पढ़ें:यह राज्य बना ‘बाघ प्रदेश’, मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को बधाई
मानसी बचपन से ही बैडमिंटन खेलना पसंद करती थीं। मानसी के पिता मुंबई के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर काम करते थे। मानसी ने यही से बैडमिंटन खेलने को लेकर सीखने की शुरुआत की। जब खेल में निखार आने लगा तो स्कूल और जिला स्तर पर कड़ी मेहनत के बाद सफलता भी हासिल की। 2011 में एक सड़क दुर्घटना के कारण उनकी जिंदगी में तूफान आ गया। वह दो महीनों तक अस्पताल में ही एडमिट रहीं।
मानसी 30 ने इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियर की पढ़ाई की है। दुर्घटना के बाद भी वह जिंदगी के जंग में हार नहीं मानी। 8 साल बाद उन्होंने पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप, बासेल स्विट्जरलैंड में सोने का तमगा जीता। बता दें कि रविवार को पीवी सिंधु के खिताब जीतने से कुछ घंटे पहले मानसी यह उपलब्धि हासिल कर चुकी थीं। पारुल डिफेंडिंग चैंपियन रहीं थीं।
जीत के बाद मानसी ने अपने फेसबुक पेज पर खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा- ‘मैंने इसके लिए दिन रात एक कर कड़ी मेहनत की है। अपनी मेहनत और इस जीत के बाद काफी खुश हैं। उनका यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल है।’ साथ ही मानसी ने यह भी कि कहा कि वह इसके लिए गोपचंद अकादमी के अपने कोचिंग स्टाफ और गोपीचंद का का भी शुक्रिया करती हैं। उन्होंने लिखा- ‘गोपी सर मेरे हर मैच के लिए मौजूद रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)