किसान महापंचायत : नरेश टिकैत पहुंचे मुजफ्फरनगर, लेकिन धरती पर नहीं रखेंगे पांव; जानिए क्यों ?
किसान आंदोलन की दिशा तय करने और सत्ता परिवर्तन का बिगुल फूंकने को लेकर यूपी की सबसे बड़ी महापंचायत आज मुजफ्फरनगर में हो रही है। रविवार को सुबह से ही सड़कों पर किसानों के काफिले गाड़ियों और बसों से पहुंचे। सुबह दस बजे तक महापंचायत स्थल पर काफी भीड़ नजर आई।
इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी पहुंचे। बता दें कि राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर के ही रहने वाले हैं। जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तब से राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में कदम नहीं रखा है।
क्यों नहीं रखा मुजफ्फरनगर में कदम ?-
टिकैत ने पंचायत में पहुंचने से पहले कहा, ‘जब से आंदोलन शुरू हुआ है तब से मैं पहली बार मुजफ्फरनगर जा रहा हूं और वो भी गलियारे से जाऊंगा। वहां की जमीन पर कदम भी नहीं रखूंगा और अपने घर की तरफ देख लूंगा, वहां के लोगों को देख लूंगा।
टिकैत ने कहा, ‘इसे आप जो भी समझे लेकिन जब तक कानून वापसी नहीं तब तक घर वापसी नहीं। जो लोग आजादी की लड़ाई के लिए लड़े, उन्हें काला पानी की सजा हुई तो वो कभी घर गए ही नहीं गए। ये भी एक तरीके का काला कानून है और जब तक कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक घर नहीं जाएंगे।’
जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं-
उन्होंने आगे कहा, ‘गांव, समाज और संयुक्त मोर्चा ने मुझे बस इतनी ही परमिशन दी है कि जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं। हम मुजफ्फरनगर नहीं जा सकते। हम सिर्फ गलियारे से जाएंगे और हाईवे से लेकर मंच तक ही जाएंगे और वहीं से वापस आ जाएंगे।’
यह भी पढ़ें: ‘सिर फोड़ देना’ कहने वाले SDM को बर्खास्त करने की मांग, दिया था किसानों पर लाठीचार्ज का ऑर्डर
यह भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर चल रही किसान ‘संसद’, मीनाक्षी लेखी बोलीं- ‘मवाली हैं वो’…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)