वाराणसी के लापता किन्नर की हत्याकर शव को कुएं में फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना की वजह इलाके के बंटवारे का विवाद बना. इस मामले को लेकर मिर्जापुर के किन्नर शनवाज गुट से चांदनी गुट में मारपीट हुई थी. इसी का बदला लेने के लिए साजिश के तहत किन्नरों के दूसरे गुट ने उसे मौत के घाट उतार दिया. और आटो से ले जाकर मिर्जामुराद के पिलोरी गांव के कुएं में फेंक कर भाग निकले थे. पुलिस की मानें तो हत्यारोपियों ने पहले किन्नर के बाल काटे, फिर मारपीट कर गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में कछवां पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ऑटो व दो मोबाइल बरामद किया है.
Also Read: गरमाया सिटकहवा बाबा मंदिर के स्थानांतरण का मुद्दा, एसडीएम से मिले पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान
15 सितम्बर को लापता हो गई थी चांदनी
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने पुलिस लाइन स्थित हॉल में मामले की पत्रकारों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव बच्छांव गांव के निवासी किन्नर चंदन पटेल उर्फ चांदनी लापता हो गई थी. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नही चला तो 16 सितंबर को उसके गुट के किन्नरों ने कछवां थाना क्षेत्र के कुछ किन्नरों पर अपहरण का आरोप लगाया. इसके बाद इस मामले में 17 सितंबर को लापता किन्नर की मां चमेली देवी की तहरीर पर पुलिस ने शहनाज व उसके साथियों पर अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन 18 सितंबर को किन्नर चंदन का शव वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में बरामद हुआ.
आर्केस्ट्रा में काम करने के नाम पर आटो से ले गये थे
शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने अपहर्ताओं पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की. कछवां पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य मिटाने व शव छिपाने की धाराएं बढ़ाने के साथ आरोपितों की तलाश शुरू कर दी. मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बाड़ापुर पुलिया के पास से हत्या में शामिल रितिक मौर्या को गिरफ्तार कर लिया. वह मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के सौली बधवां गांव का निवासी है. इसके साथ ही वहीं के रहनेवाले विशाल सरोज, अजय मौर्या को भी गिरफ्तार किया. पता चला कि हत्या के बाद आरोपित शव को आटो से ले जाकर फेंक आए थे. पुलिस ने तीनों आरोपितों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. अभी इस वारदात का मुख्य आरोपिता समेत तीन लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि पूर्व में चंदन पटेल उर्फ चांदनी गुट के किन्नरों ने इलाके के बंटवारे को लेकर शहनाज गुट के किन्नरों के साथ मारपीट की थी. इसी का बदला लेने के लिए सुनियोजित ढंग से चंदन उर्फ चांदनी को आर्केस्ट्रा में काम करने की बात कह कर रखैना थाना मिर्जामुराद से ऑटो में बैठाकर ग्राम पीरोली में लाया गया. किन्नर के सिर पर बाल नहीं थे. पूछताछ में पता चला कि पहले चांदनी का यातनाएं दी गईं. उसके बाल काटे गये फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई. साक्ष्य मिटाने के प्रयास के तहत शव को गांव के कुएं में फेंक दिया गया. मुख्य आरोपी किन्नर शहनाज और उसके साथी जूली और आशीष की पुलिस तलाश कर रही है.