भोजपुरी सिनेमा में हिट का तमगा लिए सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) नई फिल्म कुली नं. 1 (Coolie No. 1) होली में रिलीज होने वाली हैं, जहाँ इस फिल्म के ट्रेलर को एक दिन में 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं फिल्म का एक गाना लोगों की जुबानी बन गया है।
भोजपुरी कुली नं. 1 होली में होगी रिलीज:
होली में रिलीज होने वाली खेसारी लाल यादव की फिल्म कुली न. 1 में उनके अपोजिट काजल राघवानी हैं, दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब है। वैसे तो फिल्म के ट्रेलर से ही फैंस की उत्सुकता बढ़ गयी है लेकिन फिल्म का एक गाना तो आते ही हिट हो गया।
गाने के बोल हैं ‘तेरे साथ नहीं जाऊँगा होटल, तू तो वीडियो बनाके कर देगी वायरल’ , इस गाने में खेसारी लाल और काजल ठुमके नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रोंगटे खड़ें कर देगा खेसारी लाल की ‘कुली न.1’ का ट्रेलर, देखें…
https://www.instagram.com/p/Bu3BNRaltXn/
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)