खट्टर ने विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, मिल सकती है नई जिम्मेदारी…

0

हरियाणा: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के इस्तीफा के बाद प्रदेश में नई सरकार का गठन भी हो गया है. नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री की शपथ भी ले ली है और विधानसभा में बहुमत भी हासिल कर लिया है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि इसी बीच मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा की सदस्ता से इस्तीफ़ा दे दिया है. खट्टर करनाल विधानसभा से विधायक थे.

कल दिया था मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा

बता दें कि प्रदेश में BJP और जप के गठबंधन टूटने पर खट्टर ने कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया तह और उनके इस्तीफे के बाद तुरंत गुजरात का तरीका अपनाते हुए उनकी जगह नायब सिंह को नया मुख्यमंत्री बनाकर शपथ दिला दी गई.

बन सकते हैं राज्यपाल

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, मनोहर लाल खट्टर को पार्टी या तो लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है नहीं तो उन्हें पंजाब का नया राज्यपाल बनाया जा सकता है. इसलिए क्योंकि खट्टर पार्टी के वरिष्ठ नेता है और लोकसभा के मध्य नजर वह पंजाब के साथ-साथ चंडीगढ़ से हरियाणा पर भी नजर बनाए रख सकते हैं.

Smoking Free Day: स्मोकिंग को कहना है ना, तो अपनाएं ये टिप्स…

नायब सैनी ने पास किया फ्लोर टेस्ट-

गौरतलब है कि कल प्रदेश में नई सरकार गठन के साथ 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आज नई सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना था तो JJP से बगावत कर 4 विधायकों ने समर्थन देकर बीजेपी को बहुमत के पास पहुंचाया. सैनी (CM Nayab Singh Saini) सदन में फ्लोर टेस्ट पास किया और तब विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Hooda) ने नए मुख्यमंत्री को बधाई दी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More