बीजेपी के संकल्प पत्र पर खरगे ने साधा निशाना, कहा-मोदी की गारंटी = जुमलों की वारंटी

0

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में अपना ‘संकल्प पत्र‘ के नाम से घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में समाज के चार स्तंभों महिला, युवा, गरीब और किसान के विकास पर जोर दिया गया है. लेकिन विपक्ष ने इस घोषणापत्र को सिरे से खारिज किया है.

बीजेपी का घोषणापत्र को हास्यास्पद और मनगढ़ंत- राहुल गांधी

बीजेपी के संकल्प पत्र पर कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशान साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का घोषणापत्र को हास्यास्पद और मनगढ़ंत है. राहुल गांधी ने कहाकि बीजेपी के घोषणा पत्र और उनके भाषण से दो शब्द गायब है- मंहगाई और बेरोजगार. राहुल गांधी ने कहा की बीजेपी देश में अहम् मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहती है. इंडिया गठबंधन का प्लान स्पष्ट है कि देश में सरकार बनते ही सबसे पहले 30 लाख पदों पर भर्ती और हर शिक्षित युवा को एक लाख की पक्की नौकरी.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जमकर कसा तंज

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे ने तंज कसते हुए कहा कि न पुरानी गारंटियों की जवाबदेही, केवल खोखले शब्दों की हेराफेरी. उन्होंने बीजेपी से आज 14 अप्रैल का हवाला देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी = जुमलों की वारंटी है.

14 तारीख- 14 सवाल

युवाओं के लिए सालाना 2 करोड़ नौकरियों देने का क्या हुआ?
किसानों की आय दोगुनी करने का क्या हुआ?
किसानों के MSP पर Cost + 50% का क्या हुआ?
हर बैंक अकाउंट में 15-15 लाख का क्या हुआ?
SC-ST पर 46% व 48% पर अपराध क्यों बढ़ा?
महिला आरक्षण लागू करने व महिला अत्याचार रोकने का क्या हुआ?
100 नई SMART Cities का क्या हुआ?
2020 तक गंगा सफ़ाई का क्या हुआ?
2022 तक हर परिवार के सर पर छत का क्या हुआ?
2022 तक सबको 24×7 बिजली देने का क्या हुआ?
2022 तक भारत को $5 Trillion अर्थव्यवस्था बनाने का क्या हुआ?
“लाल आंख” व “मैं देश नहीं झुकने दूंगा” का क्या हुआ?
2022 तक 40 Cr युवाओं को स्किल ट्रेनिंग का क्या हुआ?
पहली बुलेट ट्रेन का क्या हुआ?
इसलिए …2024 में पूरा भारत, जुमलेबाजों को हराएगा.

तीसरे विश्वयुद्ध की बजी घंटी: ईरान ने किया इजराइल पर हमला

तेजस्वी ने भी सका तंज…

वहीँ, बीजेपी के घोषणा पत्र पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी तंज कैसा है और कहा कि-𝐁𝐉𝐏 के घोषणाप पत्र में कहीं भी नौकरी और रोजगार का ज़िक्र नहीं है. ना ही महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी को हटाने अथवा कम करने का ज़िक्र है. 𝐁𝐉𝐏 के घोषणाप पत्र में देश के 𝟔𝟎 फ़ीसदी युवाओं, 𝟖𝟎% किसानों और देश के लगभग 𝟔 लाख 𝟒𝟎 हजार से अधिक गाँवों के लिए कुछ भी नहीं है.

पिछड़े और गरीब राज्यों के विकास एवं उत्थान के लिए भी इसमें कुछ नहीं है. जिन राज्यों से लोकसभा के सबसे अधिक सांसद आते है उन राज्यों के विकास के लिये कुछ भी नहीं है. ये अपने 𝐌𝐚𝐧𝐢𝐟𝐞𝐬𝐭𝐨 में नौकरी, रोजगार, युवा, किसान, जवान और गांव को पूर्णत: भूल गए है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More