ये भूत बंगला नहीं साहब…साइंस कालेज है
खैरताबाद साइंस कॉलेज हैदराबाद में है, जो अब खंडहर बन चुका है और यहां प्रेतात्माओं का बसेरा है।आखिर ऐसा क्या है इस कॉलेज में और क्यों ये बन गया हैदराबाद के सबसे भुतहा जगहों में से एक। खैरताबाद कॉलेज कभी एक साइंस कॉलेज हुआ करता था, जहां हर जगह चहल-पहल होती थी।
also read : रेप से पहले जैनब का ये ‘आखिरी’ होमवर्क..
लेकिन अब यहां कोई आसपास भटकता भी नहीं है। बाहर से देखने पर ये किसी भूतिया महल से कम नहीं लगता है। यहां आसपास के लोगों का कहना है कि इस जगह पर भूतों का राज है और कोई इसके अंदर जाता है तो वापस नहीं आता है।
इस घटना के बाद यहां कोई नहीं आता है
वहां के लोग बताते हैं कि जब इस कॉलेज को बंद किया गया तो जो बॉडीज साइंस लैब में पड़ी थीं, उन्हें डिस्पोज नहीं किया गया और उन्हें यूं ही लैब में छोड़ दिया गया। सरकार ने कॉलेज की बिल्डिंग के लिए एक गार्ड को तैनात किया तो अगले ही दिन उसकी अजीबोगरीब स्थितियों में मौत हो गई और उसकी लाश कॉलेज में ही मिली। लोग बताते हैं कि उसकी मौत डर की वजह से हुई। इस घटना के बाद यहां कोई नहीं आता है।
दैनिक भास्कर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)