बाल-बाल बचे केरल CM पिनराई विजयन, टकराई काफिले की गाड़ियां, देंखे वीडियो
सीएम की कार में कोई नुकसान नहीं
नई दिल्ली: केरल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां केरल के तिरुवनंतपुरम में सीएम पिनरई विजयन के काफिले में मौजूद पांच गाड़ियां दुर्घटना का शिकार हो गई. इस घटना के बाद का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है की इन पांच गाड़ियों में वह भी गाड़ी शामिल थी जिसमें केरल के सीएम बैठे हुए थे, लेकिन सीएम की कार में कोई नुकसान नहीं हुआ है.
स्कूटी चला रही महिला के चलते हुई दुर्घटना…
बता दें कि वीडियो में साफ़- साफ़ देखा जा सकता है कि सीएम के काफिले के आगे स्कूटी से जा रही महिला अचानक से मुड़ जाती है जिसके चलते काफिले में आगे चल रही महिंद्रा बोलेरो अचानक रुक जाती है. जैसे ही सीएम के काफिला में मौजूद गाड़ियों की टक्कर हुई वैसे ही सुरक्षाकर्मियों को स्थिति का जायजा लेने और मुख्यमंत्री की जांच करने के लिए वाहनों से उतरते देखा गया. कई मेडिकल स्टाफ भी एम्बुलेंस से बाहर निकलते दिखे.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं…
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मुख्यमंत्री ने तिरुवनंतपुरम की अपनी यात्रा फिर से शुरू की. पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.
स्कूटी सवार महिला की जांच जारी…
स्थानीय पुलिस ने बताया को घटना के बाद CCTV फुटेज की मदद से महिला का पता लगाने के लिए एक जांच शुरू कर दी है. मामला दर्ज किया है, जो टक्कर के कारण संभावित यातायात उल्लंघन पर केंद्रित है.
ALSO READ : काशी में संगीत धाम की परिकल्पना को करेंगे साकार, संगीतकारों का प्रस्ताव
2021 में भी हुई थी ऐसी घटना…
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले भी केरल के सीएम के साथ साल 2021 में घटना घटित हो चुकी है. तब यह घटना कन्नूर में हुई थी. उस समय भी सीएम के काफिले में शामिल तीन एस्कॉर्ट वाहन आपस में टकरा गए थे.
ALSO READ : काशी में संगीत धाम की परिकल्पना को करेंगे साकार, संगीतकारों का प्रस्ताव
ट्रैफिक के चलते धीमा था काफिला…
वीडियो में देखा जा सकता है कि सीएम का काफिला काफी धीमा था, जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि ट्रैफिक ज्यादा होने के चलते सीएम का काफिला धीमा था. इसके परिणामस्वरूप सीएम की आधिकारिक कार को एस्कॉर्ट वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. ट्रैफिक के कारण, वाहन धीमी गति से चल रहे थे और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.