केरल : मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सारे आरोपो को खारिज किया
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने गुरुवार को राज्य के परिवहन मंत्री थॉमस चांडी के खिलाफ उनके एक रिसॉर्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाए जाने को लेकर उनका बचाव किया और वाममोर्चा समर्थित एक निर्दलीय विधायक के स्वामित्व वाले वाटर पार्क में बड़े स्तर पर उल्लंघन किए जाने पर भी उसका समर्थन किया। विजयन राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक वी. टी. बलराम द्वारा एक स्थगन प्रस्ताव लाए जाने के लिए दी गई नोटिस का जवाब दे रहे थे।
read more : खाद्यान्न उत्पादन 27.56 करोड़ टन रहने का अनुमान
विपक्ष के पास कोई और मुद्द नही है ।
विजयन ने कहा, “अलप्पुझा में थॉमस चांडी के स्वामित्व वाले लेक पैलेस रिसॉर्ट में किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ है और कोझीकोड जिले में पी.वी. अनवर के स्वामित्व वाला वाटर थीम पार्क अभी हाल में खोला गया है। इस तरह के आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि विपक्ष के पास उठाने के लिए कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। राज्य सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है। यह सरकार किसी भी जमीन के नियम को तोड़ने वाले के खिलाफ चाहे वह कोई हो, किसी तरह की दया नहीं दिखाएगी। इस तथ्य को लोगों ने यहां देखा है।
विपक्ष अगर सही हुआ तो सार्वजनिक जीवन छोड़ दूँगा: चांडी
एनसीपी नेता थॉमस चांडी ने विपक्ष को चुनौती दी कि यदि वे साबित कर देगे कि उन्होंने जमीन का एक फीसदी हिस्सा हड़पा है तो वह सार्वजनिक जीवन छोड़ देंगे।
40 सालो के कठिन श्रम से बनाया रिसॉर्ट
चांडी ने कहा, “मैंने 40 सालों तक मध्यपूर्व में कठिन श्रम किया है और उस धन से मैंने यह रिसॉर्ट 13 साल पहले खोला। मैंने करीब 150 करोड़ रुपये इसमें निवेश किया और 240 लोगों को रोजगार दिया है। आज तक मैंने कोई लाभ नहीं कमाया है और मैं 50 लाख हर साल नुकसान उठा रहा हूं। मैंने एक सड़क निर्माण की भी पहल की है, जो कि स्थानीय लोगों के लिए फायदेमंद रही। मैं विपक्ष के एक प्रतिनिधिमंडल को अपने रिसॉर्ट में आने व देखने के लिए आमंत्रित करता हूं ताकि वे देखें कि मैं सिर्फ सच बोल रहा हूं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)