पद्मावत विवाद : हमले का वीडियो देख पूरी रात सो नहीं पाया : केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गुरुग्राम में एक स्कूल बस पर कुछ उपद्रवियों द्वारा पथराव की घटना की कड़ी निंदा की और इस घटना में शामिल लोगों को कठोर सजा देने की मांग की है। गुरुग्राम के जीडी गोयनका स्कूल की इस बस पर उपद्रवियों ने तब पथराव किया था, जब उसमें बच्चे भी मौजूद थे। इस बीच, इस पथराव मामले में 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है और FIR भी दर्ज की गई है।

‘हमले का वीडियो देख पूरी रात सो नहीं पाया’

केजरीवाल ने दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पर इस हमले का विडियो देखा है। इसे देखने के बाद मैं पूरी रात सो नहीं पाया। गणतंत्र दिवस के पहले वाली शाम देश की राजधानी से कुछ किलोमीटर दूर इस तरह की घटना हम सबके लिए डूब मरने वाली बात है। बच्चों पर पत्थर से हमला किया गया। किसी को कोई भी तकलीफ हो, लेकिन हमारे बच्चों पर हाथ नहीं उठा सकते हैं। हमारा देश भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध और महावीर की धरती है।’

Also Read : दीपिका पादुकोण के नाक-कान काटने पर दिया जाना चाहिए इनाम : क्षत्रिय महासभा

‘मैं भी भगवान राम का भक्त हूं, क्या श्री राम ने कभी कहा कि मासूम बच्चों पर पत्थर चलाओ’

उन्होंने कहा कि वह खुद भगवान राम के भक्त हैं। केजरीवाल ने पूछा कि क्या कभी भगवान राम ने कहा था कि मासूम बच्चों पर पत्थर चलाने चाहिए। कृष्ण, बुद्ध या महावीर ने कभी ऐसी शिक्षा दी थी कि मामूसों को निशाना बनाया जााए। भारत प्यार और मोहब्बत वाला देश है। उन्होंने कहा, ‘आज अगर राम होते तो ऐसे लोगों को क्या सजा देते, मुझे लगता है कि जो सजा राम ने रावण को दी थी उससे भी कठोर सजा इन उपद्रवियों को मिलती। बच्चे किसी धर्म या जाति के नहीं थे।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More