पॉप स्टार केटी पेरी से क्यों नाराज हुए भारतीय ?
अमेरिक पॉप स्टार केटी पेरी इन दिनों एक नए विवाद में घिर गई हैं। केटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां काली की फोटो पोस्ट की है, जिसके बाद से वे भारतीय यूजर्स के निशाने पर हैं। केटी ने फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है- “करेंट मूड।” मां काली को बुरी ताकतों के विनाशक के तौर पर पूजा जाता है। केटी को उनके कमेंट के लिए ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर्स ने कहा, “भारतीय देवियों का अपमान न करें… इसे मूड नहीं कहा जा सकता…कुछ तो वैल्यूज रखें, पिक्चर डिलीट कर दें।”
पोस्ट पर लिखा, “करेंट मूड।”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, अपने मूड को बताने के लिए किसी धार्मिक तस्वीर का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। एक इंस्टग्राम यूजर ने लिखा, “हिंदू कम्युनिटी के लिए यह थोड़ा एतराज करने लायक है क्योंकि इस फोटो के पीछे का मतलब और देवी के प्रतीक अलग हैं। पता नहीं आप क्या कहना चाहती थीं, मगर यह शक्ति और साहस का प्रतीक है।”
केटी पेरी की पोस्ट पर 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स
केटी पेरी की इस पोस्ट ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। उनका नाम भारत के लिए कोई नया नहीं है। 2010 में उन्होंने रसेल ब्रांड से हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक राजस्थान में शादी की थी। हालांकि अब ये दोनों साथ नहीं हैं।
केटी के समर्थक कर रहे हैं सपोर्ट
हालांकि केटी पेरी को इस मामले में हिंदू कम्युनिटी का कुछ सपोर्ट भी मिल रहा है। ज्यादातर यूजर्स ने उन्हें इसे गंभीरता से नहीं लेने की सलाह दी है। उनके एक फैन ने लिखा है, “मैम प्लीज इस नफरत पर ध्यान मत दीजिए। हममें से कुछ ने हर बात पर असहज होने की आदत पाल ली है, यह एक नेशनल टाइम पास बन गया है।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “हिंदू धर्म में आपकी रुचि की मैं वाकई में तारीफ करता हूं, भारत से ढेर सारा प्यार।”