सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो कई बच्चे मौजूद हैं, तभी वहां मौजूद बच्चों में से एक बच्चे महिला कुछ सवाल पूछती है, जिसके जवाब सुनकर आप दंग रह जाएंगे। महिला बच्चे से पूछती है कि वो बड़ा होकर क्या बनेगा। तो बच्चे ने जो जवाब दिया वो बड़ा चौकानें वाला था। बच्चे ने कहा कि शहीद बनूंगा। महिला फिर बच्चे से पूछती किसके लिए शहीद होगे तो बच्चा कहता है कि कश्मीर की आजादी के लिए शहीद हो जाउंगा। इसके बाद वह बच्चा कहता है कि मैं सीने पर बम बांधकर शहीद हो जाउंगा।
https://www.youtube.com/watch?time_continue=6&v=kgFPt1FqulE
इस वीडियो को कश्मीर के किसी मदरसे का बताकर शेयर किया जा रहा है। लेकिन journalistcafe इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि ये वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।