24 घंटे में ही रुका काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कार्य
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में निर्माण कार्य को 24 घंटे में ही रोक दिया गया
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में निर्माण कार्य को 24 घंटे में ही रोक दिया गया। लॉकडाउन पार्ट 2 के आगाज के साथ ही राज्य सरकार ने निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया। अब सरकार के अग्रिम एडवाइजरी का इतज़ार है। इसके बाद ही काम शुरू हो पायेगा।
दो दिन पहले शुरू हुआ था काम-
काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण और सुंदरीकरण परियोजना के तहत बाबा दरबार से गंगा तट तक बनाये जा रहे कॉरिडोर का निर्माण कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया था। पाइलिंग के साथ ही मंदिर परिसर में मास्क लगाए मजदूर उतार दिए गए। कोरोना के चलते 20 मार्च से ही मंदिर में दर्शन रोक दिया गया था। इसके बाद लॉक डाउन के चलते निर्माण कार्य भी रोक दिया गया। लॉकडाउन हुआ तो अहमदाबाद की कंपनी पीएसपी के कर्मचारियों को परिसर में ही ठहराया गया था।
यह भी पढ़ें: मिलिए उस अफसर से जिसने PM मोदी के सपने को किया पूरा
डिप्टी सीएम ने निरस्त किया आदेश-
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक दिन पहले अपने किये फैसले को निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण समिति की बैठक में हुए उस फैसले को फिर से स्थगित किया जाता है, जिसमें कहा गया था कि 15 अप्रैल से यूपी में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अध्ययन के बाद बैठक कर निर्माण कार्यों को प्रारंभ करने की तिथि की सूचना दी जाएगी।
सोमवार को उपमुख्यमंत्री निर्माण समिति की बैठक में फैसला लिया था कि 15 अप्रैल से सशर्त निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक्सप्रेस वे, हाईवे, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनी थी। डिप्टी सीएम के आदेश के बाद वाराणसी में श्री विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में निर्माण कार्य भी रोक दिया गया गया है।
यह भी पढ़ें: इस महीने से शुरू हो जाएगा काशी विश्वनाथ गलियारा का निर्माण
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]