जी20 बैठक के लिए काशी तैयार! दलित के घर बनारसी खस्ता खाकर विदेश मंत्री ने दौरे को बनाया दिलचस्प

0

आज वाराणसी में जिले के विकास और अर्थव्यवस्था पर मंथन करने के लिए जी20 बैठक का आगाज होने जा रहा है। जी20 बैठक में 20 देशों के विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए बनारस भी तैयार है। विदेशी मेहमानों के भव्य स्वागत में खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर काशी में मौजूद हैं। विदेश मंत्री 13 जून तक काशी में ही रहेंगे। जी20 वाराणसी बैठक की आगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काशी पहुंच चुके हैं। इस बैठक में दुनिया के 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के डेलीगेट्स शामिल हो रहे हैं।

11 से 13 जून तक होगी जी20 बैठक 

जी20 वाराणसी की बैठक 11 से 13 जून तक होनी है। इस बैठक में हिस्सा लेने वाले सभी मेहमान 11 जून की शाम 6 बजे चार्टर्ड प्लेन से वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर खुद विदेशी मेहमानों का परंपरागत स्वागत करेंगे। इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी बाबतपुर एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बुके देकर स्वागत किया है। वहीं 11 जून को होटल ताज में विदेशी डेलीगेट्स के साथ आयोजित गाला डिनर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

वाराणसी के विकास मॉडल पर होगा मंथन

रविवार को दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले 20 देशों के डेलीगेट्स 3 दिनों तक काशी में शहरी विकास पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि विकास मंत्रियों की बैठक में इन देशों के बीच कूटनीतिक संबंध भी मजबूत होगा। जी-20 बैठक में देशों के विकास मंत्री अपने-अपने देशों के विकास मॉडल और तकनीक का आदान-प्रदान करेंगे। इसके अलावा बैठक में वाराणसी का भविष्य भी तय किया जाएगा। अगले सौ वर्षों में दुनिया में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान पर भी चिंतन होगा। इस दौरान पिछले कुछ वर्षों में वित्तीय संकट, जलवायु परिवर्तन, महामारी, आतंकवाद और युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने का मसौदा भी तैयार किया जा सकता है।  इस बैठक में कई विदेशी मेहमानों के पहुंचने की भी संभावना है। बैठक में खाद्य सुरक्षा, अनाज व उर्वरक जैसे अहम विषयों पर चर्चा होनी है।

जी20 के लिए सजी काशी

जी20 सम्मेलन के लिए शहर की साज सज्जा को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार आयोजन स्थल से लगायत रूट आदि की निगरानी कर रहे हैं। पूरे बनारस को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

घाट से एयरपोर्ट तक बिखरे संस्कृति के रंग

जी-20 सम्मेलन के लिए चिर पुरातन काशी नए कलेवर में सज धजकर तैयार है। विदेशी मेहमानों के स्वागत में रेड कार्पेट बिछ गई है। एयरपोर्ट से गंगा के तट तक भारतीय संस्कृति व कला के रंग बिखर रहे हैं। दुनिया के दिग्गज देशों से आने वाले मेहमानों की अगवानी ऐसी होगी, जिसे पूरी दुनिया देखेगी। काशी आने वाले मेहमान देश की धार्मिक, आध्यात्मिक, संस्कृति विरासत के साथ ही इतिहास से भी परिचित होंगे। काशी आने वाले मेहमानों को उपहार के तौर पर गुलाबी मीनाकारी से बने मोर दिए जाएंगे।

विदेशी मेहमान गंगा आरती में होंगे शामिल

जी20 सम्मिट की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों को काशी के ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। विदेशी मेहमानों को काशी की संस्कृति व इतिहास से रूबरू कराया जाएगा। ये सभी विदेसी मेहमान दशाश्वमेध घाट भव्य मां गंगा की आरती देखेंगे। इसके लिए 9 अर्चक व 18 देवकन्याएं मां गंगा की भव्य महाआरती करेंगी। ऐसी विशेष आरती देव दीपावली व गंगा दशहरा पर की जाती है। दशाश्वमेध घाट को फूलों से दीपों से व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। आज के भव्य और दिव्य गंगा आरती की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

सड़क से घाट तक भ्रमण करेंगे मेहमान

इसके अलावा बैठक के बाद विदेशी मेहमान सड़क मार्ग से नमो घाट तक भ्रमण करेंगे। उनके स्वागत में काशी को रंग-बिरंगी झालरों, फसाड लाइटिंग, पेंटिंग, हरियाली और एक थीम पर सजाया गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

विदेश मंत्री की काशी यात्रा

जी20 बैठक वाराणसी के विकास के लिए काफी अहम मानी जा रही है। बैठक की आगवानी करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर काशी के दौरे पर हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्री सम्मेलन से एक दिन पूर्व ही काशी की तैयारियों की समीक्षा शुरू कर दी थी।

ताज होटल में हुआ था पारंपरिक स्वागत

जब विदेश मंत्री बनारस पहुंचे तो ताज होटल में  उनका स्वागत डीएम एस. राजलिंगम ने परंपरागत तरीके से किया। इस बैठक में भाग लेने से पहले विदेश मंत्री ने एक दलित बूथ अध्यक्ष सुजाता के घर नाश्ता किया। जिसकी चर्चा पूरे देश में चल रही है।

सुजाता ने कुल्हड़ में परोसी कचौड़ी व मकुनी

दरअसल, रविवार सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुजाता के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने नाश्ते में बनारसी खस्ता खाया। इस दौरान सुजाता ने उन्हें कुल्हड़ में पानी और सब्जियां परोसी। विदेश मंत्री को नाश्ता खिलाने के लिए सुजाता और उनका परिवार दो दिन से घर की साफ-सफाई कर रहे थे। सुजाता ने बताया, ‘हम लोग बहुत खुश हैं। मेहमानों के लिए हमने कचौड़ी, सत्तू भरकर मकुनी, दो तरह की सब्जी… जिसमें बैंगन आलू और परवल आलू बनाई। वहीं इस नाश्ते को थोड़ा देसी टच देने के लिए पानी और सब्जी कुल्हड़ में परोसी थी।’

विदेश मंत्री को बेहद लज़ीज लगा खाना

नाश्ता खाने के बाद खुद एस जयशंकर ने कहा, ‘खाना बहुत स्वादिष्ट था…एकदम बनारसी खस्ता जैसा, जिसके बारे में बहुत सुना है। विदेश मंत्री ने कहा, आज से जी-20 का कार्यक्रम होगा। इसमें खाद्य सुरक्षा, मोटे अनाज, उर्वरक के बारे में चर्चा होगा। इस चर्चा में बहुत जरूरी है कि मोटे अनाज का मैसेज अच्छे तरीके से जाए।’

वहीं, इससे पहले शनिवार को वाराणसी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, ‘काशी तो बाबा की नगरी है। यहां आना सौभाग्य की बात है। यहां आकर मन गदगद हो गया। उन्होंने कहा, काशी का आतिथ्य दुनिया में सर्वमान्य है।’

बैठक के चलते रूट डायवर्जन

वाराणसी में जी-20 सम्मेलन को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है। एयरपोर्ट से प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल तक यातायात दबाव को देखते हुए 11 से 13 जून तक रूट डायवर्जन प्रभावी होगा। जिस रूट से विदेशी मेहमान गुजरेंगे, उस रूट पर बदलाव लागू किया जाएगा। एंबुलेंस और शव वाहन प्रतिबंध से मुक्त होंगे। एडीसीपी यातायात ने आमजनमानस से डायवर्जन प्सान का पालन करने की अपील की है।

 

Also Read : अमेजन जंगल में जिंदा मिले 4 बच्चे, 40 दिनों तक बच्चों को जंगल ने पाला, कुत्ता बना था साथी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More