23 सितंबर को काशी आ रहे हैं काशी के सांसद

जानें किस-किस प्रोजेक्ट का पीएम करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण

0

वाराणसी। पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां तेज हो गई है वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन गंजारी गांव पहुंचे। पीएम मोदी के आगमन के दौरान गंजारी गांव में ही एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। पीएम मोदी का आगमन 23 सितंबर को वाराणसी होने वाला है। जिला प्रशासन की टीम पीएम के आगमन से पूर्व तैयारियों को चाक चौबंद करने में जुटी हुई है। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को है 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं पीएम मोदी। इसबार भी काशी आगमन के बाद हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात काशीवासियों को देंगे।

गंजारी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

पीएम मोदी अपने जन्मदिन की सौगात के रुप में काशीवासियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने वाले हैं गंजारी गांव में यूपी का पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी। गंजारी गांव में 400 करोड़ की लागत से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इस क्रिकेट स्टेडियम की सबसे खास बात यह है कि इसका गुजरात के अहमदाबाद मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम की तरह इसका निर्माण किया जा रहा है। 30 हजार से ज्यादे क्रिकेट प्रेमी एक साथ क्रिकेट देखने का आनंद ले सकते हैं। डे नाइट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा इस स्टेडियम को यूपी के सबसे हाईटोक स्टेडियम होगा गंजारी का स्टेडियम। पीएम मोदी 23 सितंबर को रखेंगे इस स्टेडियम की आधारशिला।

also read : जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की बिगड़ी तबियत, गंगाराम अस्पताल कराया गया भर्ती 

काशी में लगाई योजनाओं की झड़ी

पीएम मोदी जब से काशी के सांसद बने हैं तभी से वाराणसी में विकास की योजनाओं की पीएम मोदी ने झड़ी लगा दिया है रिंग रोड का निर्माण, बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर शहर तक फोरलेन रोड का निर्माण, इंटरनेशनल मानक का नमो घाट का निर्माण, वाराणसी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गंगा की लहरों पर वाटर टैक्सी, जाम से निजात दिलाने के लिए 4 बड़े पार्किंग का निर्माण, कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर, ट्रामा सेंटर,  शिपिंग यार्ड समेत और कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट जिनपर अभी काम चल रहा है। इसबार भी पीएम मोदी के आगमन को काफी खास माना जा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे पीएम मोदी। स्टेडियम की नींव रखने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम।

जाने किस-किस प्रोजेक्ट का शिलान्यास, लोकार्पण कर सकते हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई है। ऐसे में वाराणसी में चल रहे विकास के कार्यों में और गति प्रदान किया गया है। वाराणसी के सारनाथ के तीन महत्वपूर्ण और बड़े प्रोजेक्ट धमेख स्तूप के पास अंतरराष्ट्रीय उत्सव क्षेत्र जो कि 1.80 करोड़ की लागत से तैयार होगा दूसरी परियोजना सारंगनाथ मंदिर में पर्यटकों की सुविधाओं के विस्तार के लिए 3.50 करोड़ । तीसरी परियोजना मुनारी में 0.90 करोड़ से पार्किंग का निर्माण। 16.82 करोड़ से महिला आश्रम गृह का रामनगर में निर्माण समेत कुल लगभग 13 परियोजनाएं हैं जिनका पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा।

also read : देश में पांव पसार रहा निपाह वायरस, केरल में दो की गई जान, जानें लक्षण और उपाय 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More