सुलग रहा है कासगंज, नाच-गाने में मस्त है योगी सरकार !

0

उत्तर प्रदेश के कासंगज में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन सूबे की योगी सरकार हालात से निपटने के बजाय लखनऊ महोत्सव के जश्न में डूबी हुई है।

3 दिन बाद भी हालात जस के तस

कासगंज की घटना को 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन सरकार अबतक किसी भी तरह की लगाम लगाने में फेल साबित हो रही है। आए दिन आगजनी, हत्या और तोड़फोड़ से पूरा कासगंज सहमा हुआ है। ऐसे में योगी सरकार कासगंज की घटना को दरकिनार करते हुए लखनऊ में जश्न मना रही रही है। आपको सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर लगेगा लेकिन हकीकत यही है।

कासगंज जल रहा है और सरकार महोत्सव में मस्त

आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह से एक तरफ कासगंज जल रहा है और दूसरी तरफ योगी सरकार राजधानी में लखनऊ महोत्सव के जश्न में डूबी हुई है। इन तस्वीरों को देखकर एक बात तो साफ हो जाती है कि कासगंज की घटना को लेकर सूबे की सरकार कितनी संवेदनशील है। एक तरफ कासगंज में मातम का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ सूबे की राजधानी लखनऊ में चल रहे लखनऊ महोत्सव में भोजपुरी एक्टर रविकिशन के रंगारंग कार्यक्रम में सूबे के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कासगंज की घटना को भूलकर रविकिशन के गीतों का आनंद ले रहे हैं।

Also Read : AFSPA पर पुनर्विचार का यह सही समय नहीं : आर्मी चीफ

सैफई महोत्सव पर अखिलेश को घेर रही थी बीजेपी

मुजफ्फरनगर दंगे को लेकर सैफई महोत्सव पर अखिलेश सरकार को घेरने वाली बीजेपी आज खुद उसी के नक्शे कदम पर चल रही है। एक तरफ सूबे में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो  चुकी है और कासगंज जल रहा है लेकिन योगी सरकार इन सब बातों को भुलाकर लखनऊ महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम कराकर वाहवाही लूटने में पड़ी हुई है।

लखनऊ महोत्सव में रविकिशन से खिखिलाते हुए मिल रहे हैं केशव मौर्य

प्रदेश में कानून का राज होगा कहने वाली सरकार से आज एक कासगंज नहीं संभल रहा है। अपराध की घटनाएं अपने चरम पर हैं लखनऊ में बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं और योगी की पुलिस नाकाम साबित हो रही है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या जिस तरह से रविकिशन से मिलते हुए अपने चेहरे पर हंसी की छठा बिखेर रहे हैं उससे तो मानों लगता है कि सूबे में सब कुशल मंगल है और रामराज्य़ की स्थापना हो चुकी है जिसकी खुशी में उनकी ये हंसी और खुशी रोके नहीं रुक रही है।

समाजवादी पार्टी ने साधा योगी सरकार पर निशाना

कासगंज की घटना पर अब विपक्षी पार्टियां योगी सरकार पर हमलावर हो रही हैं। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन का कहना है कि य़े वही बीजेपी की सरकार है जो सत्ता में न रहते हुए कह रही थी कि हमारी सरकार आने पर कश्मीर के लाल चौक में तिरंगा फहराएंगे,लेकिन अब सरकार होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी लोग तिरंगा नहीं फहरा पा रहे हैं जो कि बहुत ही शर्म की बात है।

कांग्रेस भी हुई हमलावर

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने कासगंज दंगे पर कहा कि ये सरकार की नाकामी है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी सरकार दंगे पर काबू पाने में असफल हो रही है। जीशान हैदर ने आगे कहा कि ये वही बीजेपी की सरकार है जो मुजफ्फरनगर दंगे पर सैफई महोत्सव को लेकर समाजवादी सरकार पर निशाना साध रही थी कि मुजफ्फरनगर जल रहा है और सरकार महोत्सव कराने में व्यस्त है, आज वही काम योगी सरकार कर रही है, एक तरफ कासगंज जल रहा है और योगी सरकार लखनऊ महोत्सव कराने में कराने में लगी हुई है।

बीजेपी की सफाई

विपक्षी पार्टियों द्वारा किए जा रहे बयानबाजी पर बीजेपी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि स्थिति को देखते हुए पूरी सावधानी सरकार बरत रही है मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More