कार्तिक पूर्णिमा: आस्थावानों का उमड़ा सैलाब तो चरमराई यातायात व्यवस्था

0

वाराणसी में कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी और रामनगर क्षेत्र में जब स्नानार्थियों और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी तो शहर के कई हिस्सों में जाम लग गया. सुबह की जाम के बाद शाम चार बजे के बाद से ही घाटों की ओर जानेवाले मार्ग जाम के झाम में फंस गये. उधर, चौबपुर क्षेत्र के कैथी घाट पर आस्थावानों का रेला उमड़ पड़ा. पैदल चलनेवालों की भीड़ से प्रमुख मार्ग जबर्दस्त जाम की चपेट में आ गये और उसमें फंसे चार पहिया और दो पहिया वाहन किसी तरह रेंग पा रहे थे. जाम से निपटने के तमाम इंतजाम के बावजूद रामनगर में यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई. जाम की स्थिति तब और बिगड़ गई जब टोटो, आटो चालकों के अलावा दो पहिया वाहन सवार गलियों से होकर प्रतिबंधित क्षेत्रों में पहुंच गये.

Also Read : देव दीपावली: सीएम योगी दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ

उमड़ने लगी भीड़ तो लगने लगे जाम

चंदौली, मिर्जापुर और यहां तक कि बिहार के बक्सर, मोहनिया, सासाराम से स्नानार्थियों का रेला रामनगर के बलुआ घाट, सूजाबाद, अवधूत भगवान राम समाधि स्थल के पास के घाटों उमडा तो रामनगर व पड़ाव चौराहे जाम की चपेट में आ गये. स्थानीय पुलिस और यातायात पुलिसकर्मी जाम छुड़ाने में परेशान रहे. सवारी गाड़ियों के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु निजी वाहनों से भी पहुंचे थे. स्नानार्थियों के आने का सिलसिला तो देर रात से ही शुरू हो गया था. लेकिन भोर से रेला बढ़ने लगा तो सुबह सात बजे तक सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. सिर्फ रामनगर के बलुआ घाट पर तीन लाख श्रद्धालुओं ने स्नान व पूजन किया.

वाहनों पर लगा था प्रतिबंध और पार्किंग की व्यवथा

 

अस्सी घाट, दशाश्वमेध, डा. राजेंद्र प्रसाद घाट, पंचगंगा, नमो घाट व आदि केशव घाट पर आने और जानेवाले श्रद्धालुओं से यातायात जाम होता रहा. प्रशासन ने भीड़ के मद्देनजर टेंगरामोड़, डाफी बाईपास, रामनगर से सामने घाट की ओर वाहनों पर पहले से प्रतिबंध लागू किया गया था. वाहन पार्किंग के लिए टेंगरामोड़, डाफी बाइपास, हैदराबाद रोड, पीसीएफ गोदाम, पड़ाव पुलिस चौकी के पास वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन इनकी मनमानी ने यातायात व्यवस्था के सामने परेशानी खड़ी कर दी. प्रतिबंध के बावजूद आटो, टोटो व दो पहिया वाहन चालक गलियों से पहुंचकर नयी परेशानी खड़ी कर दे रहे थे. बाकी शहर के अन्य मार्गों पर भी रह-रहकर जाम लगते रहे.

शाम चार बजे से ही जुटने लगी घाटों पर भीड़


प्रशासन ने सुबह की भीड़ की हालत देख शाम को देव दीपावली देखने उमड़नेवाली भीड़ से निपटने का प्रबंध किया. लेकिन शाम चार बजे तक ही अस्सी, दशाश्वमेध, डा. राजेंद्र प्रसाद घाटों पर भीड़ जम चुकी थी. अन्य लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा. जानकारी के अनुसार बाहरी जिलों और प्रदेशों से आनेवाले श्रद्धालुओं के कारण शहर के होटल, लाज, धर्मशालाएं पहले से ही फुल हैं। वीआईपी, वीवीआईपी आगमन के मद्देनजर नमो घाट पर लोगों को जाने से रोका जा रहा था. यातायात की कमान सम्भालने के लिए वाराणसी के अलावा आसपास के जिलों से पुलिसकर्मी और अधिकारियों की तैनाती की गई है.

कार्तिक पूर्णिमा: मार्कण्डेय महादेव में भी उमड़ी भीड़

कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए चौबेपुर क्षेत्र के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव धाम में दर्शन के लिए अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। यहां चौबेपुर आसपास के अलावा जौनपुर, सलेमपुर और यहां तक कि देवरिया से लोग दर्शन-पूजन को आते हैं. भीड़ की स्थिति यह रही कि कई लोग गश खाकर गिर पड़े. स्थानीय नागरिकों व पुलिसकर्मियों ने भीड़ से निकाल कर उनकी सहायता की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More