कमलेश तिवारी हत्याकांड : करणी सेना ने सीएम योगी पर साधा निशाना, कही ये बात

लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या को लेकर हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई संगठनों ने कमलेश तिवारी के हत्यारों पर इनाम की घोषणा की है।

इस बीच करणी सेना ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा।

‘योगी जी की नाक काटकर गए हत्यारे’-

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि कमलेश तिवारी भारत के हिंदू सम्राट थे।

उन्होंने कहा, ‘इनकी हत्या हुई है, मेरी समझ में नहीं आई।’

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि ये हिंदुत्व की हत्या नहीं हुई, योगी जी की नाक काटकर गए है वो लोग।’

‘सुरक्षा न हटती तो नहीं होती घटना’-

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा, ‘अगर सुरक्षा पहले लगाई होती तो घटना नहीं होती, आजम खां, नसीमुद्दीन सिद्दीकी के गनमैन हटाकर देखो क्या होता है।’

मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए सुखदेव सिंह ने कहा, ‘योगी जी अधिकारी आपके साथ साजिश कर रहे है, सरकार की कार्यवाही शून्य है, 24 घंटे का वक्त दिया था 5 दिन हो गए।’

करणी सेना अध्यक्ष ने कहा, ‘अधिकारी आप को लेकर बैठ जाएंगे सीएम पद जाते समय टाइम नहीं लगेगा।’

18 अक्टूबर को हुई थी हत्या-

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की सरेआम हत्या कर दी गई।

घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए थे।

खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए हत्यारे मिठाई के​ डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे।

वहां उन लोगों ने चाय भी पी। इसके बाद एक ने कमलेश का गला रेता और दूसरे ने गोली मारी।

घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आनन-फानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये देगी शिवसेना

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : फर्जी ID के सहारे हिंदू समाज पार्टी से जुड़ा था हत्यारोपी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)