145 दिन बाद कारगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू
लद्दाख के करगिल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार को बहाल कर दी गई। यहां ब्रॉडबैंड सुविधा पहले से चल रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र द्वारा पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद से यहां 145 दिन तक इंटरनेट सेवा निलंबित थी।
उन्होंने बताया कि बीते चार महीने में कोई अप्रिय घटना यहां नहीं घटी है और हालात पूरी तरह से सामान्य हो चुके हैं। इसे देखते हुए सेवाएं बहाल की गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का गलत फायदा न उठाएं।
दूसरी तरफ बात करें अगर लेह की तो यहां लेह में यह सेवा पहले ही बहाल की जा चुकी है। करीब एक सप्ताह तक मोबाइल इंटरनेट बंद रहे।
चूंकि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाना यहां के लोगों की मांग रही है। प्रशासन ने यहां शांति को देखते हुए बाद में ये सेवा बहाल कर दी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के मंत्री को पीएम मोदी नाम लेना पड़ा मंहगा, माइक में आया करंट और फिर…
यह भी पढ़ें: देश का नया मानचित्र जारी, नक्शे में POK भी शामिल