उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान दो युवकों ने घर पर ही हुक्का बार बना लिया था। युवकों का नाम रितेश गुप्ता व राजेश बताया जा रहा है। पूरी घटना बर्रा थाने की है।
जब इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो दारोगा और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस का आरोप है कि पहुंचते ही दंबंगों ने पुलिस के साथ पहले बदसलूकी की और फिर दारोगा सुमित भदौरिया को थप्पड़ जड़ दिया।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने पर दारोगा ने करवाया डांस, देखें VIDEO
पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार-
इस पूरे मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक दारोगा सुमित भदौरिया ने बताया कि इस घटना के बाद जब पुलिस आरोपियों को लेकर चौकी पहुंची तो आरोपियों के समर्थक भी चौकी पहुंच गए और पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने का दबाव बनाने लगे।
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर, मिलेगा वीक ऑफ
युवकों ने दरोगा को जड़ा थप्पड़-
बताया जा रहा है कि ये लोग घर में हुक्का बार चला रहे थे। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज सुमित भदौरिया और एक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। आरोपियों सहित दो अन्य लोगों ने दरोगा से अभद्रता और मारपीट की है। इस मामले में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: 14 साल के लड़का बना पुलिस चौकी का प्रभारी, सौंपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]