उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्र चमनगंज के घोसी मस्जिद इलाके में पुलिस और मेडिकल टीम पर जमकर पथराव हुआ है। जानकारी के मुताबिक नौ लोगों को क्वारंटीन करना था। परिजनों ने विरोध किया कि परिजनों को न ले जाया जाए। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य टीम इन्हें लेने पहुंची तो एक समुदाय के लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पूरी घटना के वीडियो भी वायरल हो रहा है।
घोसी मस्जिद इलाके में पथराव-
मामला बढ़ता देख संबंधित थाने से फोर्स मौके पर पहुंची। पत्थरबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है। बताते चलें कि स्वास्थ्य टीम जिन नौ लोगों को क्वारंटीन के लिए लेने गई थी उनके परिवार के एक सदस्य में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जब उन लोगों को लेने के लिए टीम पहुंची तो इस बात का विरोध करते हुए पुलिस और मेडिकल टीम पर पथराव शुरु कर दिया गया।
पुलिस फ़ोर्स के साथ पीएसी तैनात-
फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस के साथ साथ पीएसी भी तैनात की गई है. ये भी कहा जा रहा है की आरोपियों की पहचान कर ली गयी है। बताया जा रहा है की लोगों में पहले से ही घरों में पत्थर मौजूद थे। पूरे आधे घंटे तक ये पथराव चला। करीब 50 -60 लोगों ने हमला किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम की चेतावनी-
इस घटना के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का कहना है कि इस तरह शरारत करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ : सब्जी मंडी बंद कराने गए पुलिसकर्मियों पर हुआ पथराव, कई घायल
यह भी पढ़ें: VIDEO : अलीगढ़ के बाद लखनऊ पुलिस पर हुआ पथराव, सिपाही घायल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]