कानपुर कांड पर SIT के बाद होगी एक और विशेष जांच
उत्तर प्रदेश में हुए कानपुर कांड से जुड़े मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। इसके अलावा योगी सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के निर्देश दिये है।
इसके लिए एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया गया है। इस जांच आयोग का मुख्यालय कानपुर होगा। कानपुर में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या से जुड़े मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी कर रहे हैं और इसमें एडीजी हरिराम शर्मा और डीआईजी जे.रविंद्र गौड़ भी शामिल हैं।
इन बिंदुओं पर जांच करेगी एसआईटी-
एसआईटी घटना के पीछे के कारणों से लेकर एनकाउंटर तक सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। इस मामले में यह टीम रविवार को बिकरू गांव पहुंची। एसआईटी घटना के पीछे के कारणों से लेकर एनकाउंटर तक सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
विशेष जांच दल ये भी जांच कर रहा है कि कैसे गैंगस्टर विकास दुबे अपराध की दुनिया में इतना आगे बढ़ा और कैसे वह अपने पैतृक गांव में घात लगाकर आठ पुलिसकर्मियों को मारने में कामयाब रहा।
यह भी पढ़ें: कानपुर शूटआउट से लेकर विकास दुबे एनकांउटर तक, खूब चला शह-मात का खेल
यह भी पढ़ें: कानपुर कांड की जांच पर अखिलेश यादव ने उठाया बड़ा सवाल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]