यूपी: हिंदू छात्रों को प्रार्थना में पढ़ाया जा रहा ‘कलमा’, हिंदू संगठनों ने की स्कूल के शुद्धिकरण और तालाबंदी की मांग
यूपी के कानपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के सीसामऊ थाना क्षेत्र के पी रोड स्थित फ्लोरेट्स इंटरनेशनल स्कूल में हिंदू छात्र-छात्राओं को प्रार्थना के दौरान कलमा पढ़ाया जा रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले पर अभिभावकों और हिन्दू संगठनों ने जाकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे कमिश्नरेट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह से सभी को शांत करवाकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. लेकिन, हिंदू संगठन स्कूल के शुद्धिकरण और तालाबंदी की जिद पर अड़े हुए हैं.
#Kanpur-प्राइवेट स्कूल में प्रार्थना में कलमा पढ़वाने का मामला,स्कूल प्रबंधन पर आरोप बच्चों को सुबह की प्रार्थना के बाद जबरन पढ़ाया जाता है कलमा,पैरेंट्स ने किया स्कूल में हंगामा, पुलिस में शिकायत कराई दर्ज।@UPGovt @DMKanpur@kanpurnagarpol#UttarPradesh #कानपुर pic.twitter.com/Qj2K4ewMnC
— ASHISH YADAV (@AshishYadavknp) August 1, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्कूल की एक बच्ची के साथ दो महिलाएं नजर आ रही है और वो कलमा पढ़ने का विरोध की बात कर रही हैं. वीडियो बनाने वाले ने दोनों के चेहरे नहीं लिए हैं. ट्विटर पर सीएम योगी अदित्यनाथ, यूपी पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस को टैग करते हुए यह वीडियो शेयर किया गया है. मामला शिक्षा विभाग का होने की वजह से पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, डीएम ने भी मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.
UP | Parents object to recitation of Islamic prayer during morning prayer at a school in Kanpur
We've prayers from all religions be it Hinduism, Islam, Sikhism & Christianity. As parents objected to Islamic prayer, we've stopped it & only national anthem is being sung:Principal pic.twitter.com/lywPvmpi5E
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2022
वीडियो में महिला कह रही है कि ‘स्कूल में बच्चों को रोजाना प्रार्थना के समय कलमा पढ़ाया जाता है. महिला के पूछने पर बच्ची ने बताया कि रोज कलमा पढ़ाया जाता है. इस दौरान कुछ और महिलाओं की आवाजें भी सुनाई दे रहीं हैं, जो कि हिंदू बच्चों को कलमा पढ़ाने का विरोध कर रही हैं.’
कानपुर के एक प्राइवेट स्कूल की शर्मनाक करतूत सामने आयी है।
स्कूल प्रबंधन पर आरोप बच्चों को सुबह की प्रार्थना के बाद जबरन पढ़ाया जाता है कलमा।
पैरेंट्स ने जमकर काटा हंगामा पुलिस में शिकायत कराई दर्ज। @kanpurnagarpol @Uppolice @adgzonekanpur @UPGovt @CommissionerKnp @DMKanpur pic.twitter.com/8ZZY0GDEo8— Akash Savita (@AkashSa57363793) August 1, 2022
45 सेकेंड का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इस मामले में एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने देर रात को बताया कि उनकी स्कूल के मैनेजर सुमित मखीजा से बात हो गई है.
A matter came to the light, that students were made to recite some lines from Islam religion in a school. We talked to school admin, they told that they recited prayers of all religions. Since objection was raised, they stopped doing it: Nishank Sharma, ACP, Kanpur pic.twitter.com/n3TUzR9ZZV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 1, 2022
उधर, स्कूल मैनेजर ने बताया है कि ‘उनके स्कूल में हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई चारों धर्मों की प्रार्थना 12-13 सालों से की जा रही है. कभी किसी ने विरोध नहीं किया. चार दिनों पहले एक अभिभावक की ओर से इसे लेकर आपत्ति जताई गई थी. अभिभावक की आपत्ति के मद्देनजर उन्होंने पूर्व में ही यह आदेश कर दिया है कि अब कोई धार्मिक प्रार्थना नहीं कराई जाएगी. सोमवार से स्कूल में केवल राष्ट्रगान होगा.’
वहीं, मामले में डीएम विशाख का कहना है कि पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच का आदेश दिया गया है. सोमवार को स्कूल खुलने के बाद स्कूल प्रबंधन, छात्र-छात्राओं, अभिभावकों आदि से बात कर मामले की जांच की जाएगी.