कानपुर : पत्रकार की गोली मारकर हत्या
पत्रकार विजय गुप्ता की हत्या जमीनी विवाद में उन्हीं के भाइयों ने गोली मारकर कर दी। पुलिस ने कल दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर उन्नाव से पानी भरे गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर रायपुरवा को विजय गुप्ता ने दीवाली वाली रात हत्या की धमकी मिलने की सूचना दी थी पर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया
इसी के चलते उनकी हत्या कर दी गई।
इस मामले में पुलिस ने कहा था कि विजय गुप्ता मनगढ़ंत कहानी गढ़ रहे हैं।
… ना जाती जान-
पुलिस ने अगर मामले को गंभीरता से लिया होता तो शायद पत्रकार विजय गुप्ता की जान न जाती।
कानपुर के पत्रकारों में इसको लेकर तीव्र रोष व्याप्त है।
‘हिंद वतन समाचार’ के प्रधान संपादक मो. इनाम खान, ‘लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष विजय आनंद वर्मा ने विजय गुप्ता की हत्या की कड़ी निंदा की।
निंदा करते हुए उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े बीजेपी सभासद की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ट्रिपल मर्डर : स्कूल शिक्षक, गर्भवती पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)