दीवाली सीजन समाप्त हो चुका है लेकिन लगता है कि अब तक इसका खुमार ग्लैमर दुनिया के सेलिब्रिटीज के सिर से नहीं उतरा है। सभी सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन के वीडियो और तस्वीरों को पोस्ट कर रहे हैं।
वायरल हो रही वीडियो-फोटोज-
https://www.instagram.com/p/B4G-N6HAbNh/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
ऐसी ही पोस्ट्स निर्माता एकता कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हो रही है।
एकता की इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई तस्वीरे और वीडियोज में कई सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B4HFp3gAKnC/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
एक वीडियो में एकता अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक डांस क्लीप भी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में वह 1998 की फिल्म ‘दूल्हे राजा’ के गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माए हिट गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ पर नाचते दिखाई दे रहे हैं।
ये रहा वायरल वीडियो-
https://www.instagram.com/p/B4HRyiBARSX/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
इस वीडियो के साथ ही एकता कपूर ने एक बेहतरीन कैप्शन भी लिखा है।
बता दें, राजकुमार ने अपना बॉलीवुड डेब्यू एकता कपूर की प्रोडक्शन फिल्म ‘रागिनी एमएमएस’ से ही किया था।
वह हाल ही में एकता के प्रोडक्शन की ही फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में नजर आए थे।
https://www.instagram.com/p/B4MMrUtA699/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
यह भी पढ़ें: मैं हिंदू हूं…मुझे गर्व है…मैं ईद नहीं मनाता
यह भी पढ़ें: Diwali tips : इस दिवाली ऐसे दिखे… आकर्षक