यूपी: महंगाई से परेशान मासूम छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा- मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए
देशभर में बढ़ती महंगाई आसमान छू रही है. रोजमर्रा की वस्तुओं के कीमतों के बढ़ने से आम जनता भी बेहाल है. इसके अलावा, विपक्ष भी सरकार पर महंगाई को लेकर हमलावर है. इन सबके बीच यूपी के कन्नौज की एक मासूम छात्रा भी महंगाई से काफी परेशान है. इतना ही नहीं, उसने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है. इस पत्र में छात्रा ने बाकायदा खाने-पीने से लेकर पढ़ने-लिखने की वस्तुओं पर बढ़े दामों का वर्णन किया है.
दरअसल, कन्नौज के छिबरामऊ नगर के मोहल्ला बिरतिया जनता मंदिर निवासी वकील विशाल दुबे की पुत्री कृति दुबे आवास विकास कॉलोनी स्थित सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक में पढ़ती हैं. हाल ही में सरकार की ओर से कॉपी-किताब, रबर और पेंसिल पर टैक्स लगाने से जो महंगाई बढ़ी है, उससे परेशान होकर छात्रा कृति दुबे ने पीएम मोदी को अपने मन की बात लिखकर पत्र भेजा है.
पीएम मोदी को लिखे पत्र में कृति ने कहा
‘प्रधानमंत्री जी मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं. मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है. यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं. अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है. मैं क्या करूं. दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.’
बता दें छात्रा कृति दुबे के द्वारा लिखे इस पत्र को बाकायदा पोस्ट कर दिया गया है.