बस और ट्रक में भिडंत, लगी आग, कई यात्री जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कल देर रात सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 से अधिक घायल हुए। यह जानलेवा दुर्घटना छिबरामउ पुलिस थाने के अंतर्गत घिलोई गांव के निकट हुई।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस के ट्रक से टकराने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। यात्रियों की जलकर मौत हो गई। कन्नौज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बस में 44 यात्री सवार थे।
#कन्नौज :
ट्रक और बस की भिड़ंत
टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग
बीच सड़क पर धू-धू कर जली बस
प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने जताया शोक#Kannauj #KannaujBusAccident pic.twitter.com/hTYXGoI6G3
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) January 11, 2020
सीएम योगी ने जताया शोक-
दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को पचास-पचास हजार रुपये आर्थिक मदद का एलान किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को मुफ्त और अच्छा इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
यह भी पढ़ें: मजदूर संघों की हड़ताल से सड़क, रेल यातायात प्रभावित
यह भी पढ़ें: CAA पर अमल करने के UP ने उठाया पहला कदम