कंझावला केस: मृतका अंजलि के घर में हुई चोरी, परिजनों ने निधि पर लगाया साजिश का आरोप
राजधानी दिल्ली में कंझावला कार हादसे में जान गंवाने वाली मृतका (अंजलि) के घर चोरी हुई है. अंजलि के घरवालों ने इस मामले में चोरी का आरोप अंजलि की दोस्त निधि पर लगाया है. चोरी की यह घटना अंजलि के करणविहार वाले घर में हुई है. अंजलि के परिजनों ने कहा है कि घर का ताला तोड़कर चोर घर का सामान उठा ले गए हैं. चोरी की जानकारी आसपास के रहने वाले लोगों ने उन्हें दी है. वहीं परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि जब चोरी हुई तब पुलिस कहां थी. हालांकि अभी तक पुलिस का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार और स्थानीय लोगों द्वारा 20 वर्षीय अंजलि की मौत की उचित जाँच कराने की माँग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी। पुलिसकर्मियों द्वारा घर और पूरे इलाके की बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन सोमवार (9 जनवरी, 2023) सुबह इलाके से सुरक्षा हटा दी गई थी।
दिल्ली: कंझावला मामले में कथित तौर पर मृतका अंजलि के घर चोरी हुई।
अंजलि के परिवारजन अनु ने कहा, "पड़ोसियों ने चोरी के बारे में बताया था। यह निधि की साजिश है। वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस 8 दिन से हर जगह थी लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?" pic.twitter.com/eSp06Odd2B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2023
परिवार वालो ने निधि पर लगाया आरोप…
कहा जा रहा है कि अंजलि और उसका परिवार इस घर में उसकी माँ का इलाज करवाने के लिए रह रहा था। वे सोमवार सुबह अस्पताल में थे, तब उन्हें घर में चोरी होने की सूचना मिली। अंजली के परिवार की सदस्य अनु ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “पड़ोसियों ने हमें चोरी के बारे में बताया था। यह निधि की साजिश है। वह पकड़े जाने के डर से अपना सामान हमारे घर में रखवाना चाह रही है। पुलिस 8 दिन से हर जगह थी, लेकिन कल ही क्यों नहीं थी?”
Also Read: एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब मामले में DGCA ने जारी की एडवायजरी, कही ये बातें
परिवार वालों का यह भी कहना है कि घर का सारा सामना उथल-पुथल कर रखा है। बेड के गद्दे भी नीचे फेंक रखे हैं। टीवी के अलावा बेड में रखा आधे से ज्यादा सामान हमारा गायब हो चुका है। पुलिस ने उन्हें किसी भी चीज को हाथ लगाने से मना किया हुआ है। इस घर में अंजलि, उसकी मम्मी के अलावा उनकी मेरी पूरी फैमिली रहती थी। परिवार की एक अन्य सदस्य ने बताया, “हमने अभी दो महीने पहले ही टीवी लिया था। उसकी किश्ते भर रहे थे।
अंजलि के साथ हुआ था ये मामला
गौरतलब है कि 1 जनवरी, 2023 की रात भयानक कार एक्सीडेंट में अंजलि की मौत हो गई थी। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह होटल से अपने घर लौट रही थी। उस दौरान वह स्कूटी पर थी, जिसे कार टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद, वह कार में ही फँस गई थी। आरोपित उसे कार से निकालने की बजाए 12 किलोमीटर तक लगातार घसीटते रहे। इससे उसके पैर तक कट गए थे। बाद में, उसकी बॉडी नग्नावस्था में बरामद हुई थी। अजंलि अपने घर में कमाने वाली इकलौती थी।
इस मामले में, पुलिस ने दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन, मनोज मित्तल, आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपित बनाया है। इनमें से एक आरोपित अंकुश खन्ना को जमानत मिल गई है।