अयोध्या: राम मंदिर में होंगी दो प्रतिमाएं, सूर्य की किरणों से होगा अनोखा कनेक्शन, आकार-प्रकार और स्वरूप को लेकर मंथन शुरू

0

यूपी की रामनगरी कही जाने वाली अयोध्या में भगवान राम का विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण जारी है. इसके साथ ही मंदिर में श्रीराम की स्थाई प्रतिमा की स्थापना को लेकर मंथन शुरू हो गया है. प्रतिमा के आकार-प्रकार और स्वरूप की सारी जिम्मेदारी मूर्तिकला में पद्मविभूषण से सम्मानित मूर्तिकार को दी गई है. राम जी की प्रतिमा के निर्माण के लिए 3 लोगों की कमेटी बनाई गई है, जिसमें मूर्तिकला के विशेषज्ञ मूर्ति के प्रारूप बनाकर ट्रस्ट के सामने प्रस्तुत करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, रामलला की प्रतिमा आसमानी ग्रे रंग के पत्थर से बनाई जाएगी. प्रतिमा का निर्माण शास्त्र के श्लोक ‘नीलाम्बुजश्यामलकोमलाङ्गं’ के तर्ज पर किया जाएगा. भगवान राम की प्रतिमा 5 वर्षीय बालक के रूप में खड़ी अवस्था में होगी. विशेषज्ञों की राय लेकर पहले इसका चित्रण किया जाएगा. इसके बाद छोटे-छोटे प्रारूप बनाकर ट्रस्ट के सामने उन्हें रखा जाएगा. सबसे आकर्षक दिखने वाली प्रतिमा को भगवान राम की अस्थाई मूर्ति के तौर पर चयनित किया जाएगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया

‘भगवान की प्रतिमा का स्वरूप ‘नीलाम्बुजश्यामलकोमलाङ्गं’ की तर्ज पर बनाया जाएगा. प्रतिमा के लिए ऐसे पत्थर का चयन किया जाएगा जो आकाश के रंग का हो. महाराष्ट्र और उड़ीसा के मूर्तिकला के विद्वानों ने आश्वासन दिया है कि ऐसा पत्थर उनके पास उपलब्ध है. चूंकि रामलला का दर्शन नव्य मंदिर में 35 फीट की दूरी पर होगा, लिहाजा भगवान की आंख से लेकर चरणों तक श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो, रामनवमी के दिन भगवान के मष्तक को सूर्य की किरणों का तिलक लगे. इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.’

बता दें भगवान रामलला के मंदिर में दो प्रतिमा स्थापित की जाएंगी. जिसमें पहली पहली चल प्रतिमा होगी, सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार इस प्रतिमा को विशेष अवसरों पर मंदिर से बाहर निकाला जा सकेगा. भगवान राम के नये मंदिर में चल प्रतिमा के तौर पर ये विराजमान होगी. दूसरी प्रतिमा स्थाई तौर पर मंदिर में स्थापित रहेगी. वैज्ञानिकों ने प्रतिमा की ऊंचाई लगभग साढ़े 8 फीट तय की है, इसका अर्थ होगा कि भगवान राम के मष्तक पर रामनवमी के दिन सूर्य की किरण का तिलक लगे और अभिषेक हो.

 

Also Read: नीम करौली बाबा: जानें इनके बारे में रोचक जानकारी, बॉलीवुड-हॉलीवुड स्टार्स आश्रम में लगाते हैं हाजिरी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More