कनिका कपूर का थाने में आज दर्ज होगा बयान, पुलिस ने चिपकाया नोटिस

कोरोना संक्रमण मामले में दर्ज हुई थी FIR, पीजीआई में रहकर कनिका का हुआ था इलाज

0

लखनऊ से बड़ी खबर है। तमाम उड़ रही अफवाहों के बीच बालिवुड की सिंगर कनिका कपूर Kanika Kapoor ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है। वह इन दिनों अपने घर पर मां-बाप के साथ रह रही है। इस बीच उसने एक ट्वीट के जरिये अपनी स्थिति भी स्पष्ट की है। साथ ही उसने अपने लखनऊ आवास पर मां—बाप के साथ एक फोटो भी शेयर की है। खबर है कि पुलिस ने सिंगर Kanika Kapoor के घर चिपकाया नोटिस।
माना जा रहा है कि थाने में आज वह अपना बयान दर्ज करायेगी।

फोटो : कनिका अपने मां-बाप के साथ:-

Kanika Kapoor

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया

साथ ही Kanika Kapoor ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

यह भी पढ़ें: अब घंटों नहीं, मिनटों में होगी कोरोना की जांच

ज्ञात हो कि बॉलीवुड सिंगर Kanika Kapoor पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई थीं। इसी कड़ी में Kanika Kapoor का बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को Kanika Kapoor को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज है। ऐसे में पुलिस की टीम उनका बयान दर्ज करेगी। रविवार को कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद पर लगे आरोपों पर चुप्पी तोड़ी।

कनिका का ट्वीट:-

Kanika Kapoor

मैं अब तक चुप थी

Kanika Kapoor ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे पता है कि मेरे बारे में कई कहानियां बनाई गई हैं। इनमें से ज्यादातर इसलिए बढ़ीं क्योंकि मैं अब तक चुप थी। लेकिन, मैं इसलिए चुप नहीं थी, क्योंकि मैं गलत थी। मैं बस इस बात का इंतजार कर रही थी कि लोगों तक सच्चाई खुद ब खुद पहुंच जाए। मुझे पता है कि लोगों तक गलत जानकारी पहुंचाई गई है। मैं अपने परिजनों, दोस्तों और सपोर्टर्स को धन्यवाद कहना चाहती हूं। जो इस दौर में भी मेरे साथ खड़े रहे और मुझे समझा।’

यह भी पढ़ें: तबलीगी जमातियों से यूपी में बढ़ा कोरोना

9 मार्च को लंदन से आईं थीं वापस

बता दें कि Kanika Kapoor 9 मार्च को लंदन से वापस आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सार्वजनिक की थी। इसके बाद उनपर इस खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगने लगे थे। हालांकि, सिंगर का कहना है कि जब वह भारत वापस आईं थीं, तो देश में सेल्फ आइसोलेशन जैसी कोई व्यवस्था लागू नहीं की गई थी। इसके बाद लगातार चार कोरोना टेस्ट में वो संक्रमण से पॉजिटिव पाई गई थीं।

हाईप्रोफाइल पार्टियों में हुई थीं शामिल

उल्लेखनीय है कि कनिका कपूर संग एक होली पार्टी में मौजूद रहने के चलते राजस्‍थान की पूर्व सीएम वसुंधराजे सिंधिया और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने भी खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा हुआ है। बात दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कई हाईप्रोफाइल लोगों के संपर्क में आने की बात कही गई थी। इसके बाद खलबली सी मच गई थी। आनन-फानन में उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More