अभिनेत्री कंगना रनौत के एक बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। इस बार कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर महात्मा गांधी पर निशाना साधा है। पहले मेसेज में कंगना ने उन्हें सत्ता का भूखा और चालाक बताया है वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है कि गांधी जी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए। एक्ट्रेस ने यह भी लिखा है कि झापड़ मारने वाले के सामने दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती।
गाल पर थप्पड़ खाने से नहीं मिली आजादी:
कंगना ने लिखा है, ‘जो लोग स्वतंत्रता के लिए लड़े उन्हें उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया। क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल। वे सत्ता के भूखे और चालाक थे। ये वही थे, जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हारे एक गाल पर थप्पड़ मारे तो उसके सामने अपना दूसरा गाल आगे कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी। ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती, सिर्फ भीख मिलती है, अपने हीरो समझदारी से चुनें।’
लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरो पता होने चाहिए:
कंगना ने दूसरे पोस्ट में लिखा है, ‘गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी को सपोर्ट नहीं किया। कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए। इसलिए आपको चुनना है कि आप किसे सपोर्ट करते हैं। क्योंकि उन सबको अपनी यादों में रखना और उनकी जयंती पर याद कर लेना काफी नहीं है। सच कहें तो ये मूर्खता नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना है। लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरो पता होने चाहिए।’
कंगना रनौत ने पहले क्या कहा था?
दरअसल एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था। कंगना ने कहा, ‘’आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’’
यह भी पढ़ें: कंगना ने कहा 1947 में मिली आजादी ‘भीख’ थी, वरुण गांधी बोले- इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)