कमलेश तिवारी हत्याकांड: पीड़ित परिजन पहुंचे CM योगी से मिलने, ये रही 11 मांगे

हिंदू समाज पार्टी अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में रविवार को पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के सीएम आवास पहुंचे है।

कमलेश तिवारी के परिजनों ने सीएम योगी के सामने 11 मांगों का पत्र तैयार किया है।

कमलेश तिवारी हत्याकांड के खुलासे में यूपी पुलिस ने झोंकी ताकत-

इस मामले में 22 घंटे के भीतर 3 साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों शूटरों की पहचान भी हुई।

शूटरों की पहचान के लिए 60 से अधिक कैमरों की फुटेज खंगाली गई।

कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले दोनों युवक 25 फुटेज में दिखाई दिए।

22 घंटे के दौरान कुल 155 कॉल का ब्यौरा खंगाला गया। पुलिस ने 150 से अधिक लोगों से पूछताछ की।

12 अफसर समेत कुल 55 पुलिसकर्मी अलग-अलग टॉस्क पर लगाए गए।

फोरेंसिक लैब के 3 विशेषज्ञों से भी मदद ली गई। एसपी क्राइम समेत 5 पुलिसकर्मी सूरत में पड़ताल करने पहुंचे।

एसआईटी गठित करने के साथ डीजीपी ने पूरे ऑपरेशन की कमान संभाली।

हाल ही में हटा था रासुका-

हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने दिसंबर 2015 में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था।

विवादित बयान के चलते उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। फिलहाल वह ​जमानत पर रिहा चल रहे थे।

हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कमलेश पर लगी रासुका हटा दिया था।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : डीजीपी ओपी सिंह बोले- गुजरात से जुड़े हैं हत्या के तार

यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार को तैयार हुआ कमलेश का परिवार, CM योगी से करेंगे मुलाकात

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)