पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा, दो दिन पुराना था सपा पूर्व सांसद कमलेश बाल्मीकि का शव
बुलंदशहर के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता कमलेश बाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि सांसद का शव दो दिन पुराना था। साथ ही रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए है।
एसएसपी ने बताया कि मृतक सांसद के विसरा की जांच के लिए भेज दिया गया है। ऐसे में रिपोर्ट आने पर ही मौत का खुलासा हो पाएगा। गौरतलब है कि मृतक सांसद के परिजनों ने अभी तक पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी है।
प्रथम दृष्टया में जहर खाने का मामला-
बुलंदशहर के पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता कमलेश बाल्मीकि सोमवार को यूपी के खाजा में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। खुर्जा सर्कल अधिकारी गोपाल सिंह ने कहा बुलंदशहर के पूर्व सांसद अपने निवास पर मृत पाए गए थे। उन्होंने बताया था कि प्रथम दृष्टया में यह जहर खाने का मामला है।
बुलंदशहर के समाजवादी पार्टी नेता कमलेश बाल्मीकि की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है। परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।
बता दें कि 2009 के लोकसभा चुनाव में बाल्मीकि ने बुलंदशहर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की थी। मृतक कमलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहलाते थे।
यह भी पढ़ें: जनता से माफी मांगते दिखे BJP नेता, वीडियो वायरल!
यह भी पढ़ें: चुनावी छापा पड़ता रहेगा, जीवन का रंग क्यों हो फीका- चंद्रकला
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)