बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हाल ही में अपने पति व एक्टर अजय देवगन को सेल्फी लेना सिखाती नजर आईं। इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर उन्होंने अजय देवगन को सिखाया कि आखिर सेल्फी कैसे ली जाती है!
काजोल ने मंगलवार की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। इसमें एक्ट्रेस सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही हैं।
यहां देखें Photo-
https://www.instagram.com/p/B8-OyZhpCPq/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
तस्वीर के लिए काजोल ने जो कैप्शन लिखा है उससे ऐसा लग रहा है कि शायद वह चाहती थीं कि उनके पति भी उनके साथ इस तस्वीर में शामिल हो।
काजोल ने लिखा,
मैं : बेबी चलो न एक सेल्फी लेते हैं..
पति : जाओ वहां जाकर बैठो मैं तस्वीर लेता हूं..
मैं : सेल्फी मतलब दोनों साथ में रहते हैं और इनमें से कोई एक तस्वीर खींचता है।
उनका जवाब : इशारा करते हुए अंगुली और हंसने वाली ईमोजी।
अजय ने भी इसी फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, यह मेरे तरीके की सेल्फी है जिसमें मैं आमतौर पर कैमरे के पीछे रहता हूं।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी के बाहुबली अजय दीक्षित का प्रीति संग ‘लाल इश्क’ शुरू
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘ढिसुम-ढिसुम’ डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता ‘वीरू देवगन’ का निधन