Kajal Nishad: गोरखपुर से सपा प्रत्याशी को हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर

0

Kajal Nishad: इन दिनों सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव के लिए दिन रात मेहनत में लगी हुई हैं. ऐसे में बीते रविवार की शाम समाजवादी पार्टी को बड़ा धक्का देने वाली खबर सामने आयी. दरअसल, गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार काजल निषाद को हार्ट अटैक पड़ गया. इस बात की पुष्टि काजल निषाद के पति संजय निषाद ने की . काजल निषाद को लखनऊ रेफर किया गया है. लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से ही सपा की उम्मीदवार काजल निषाद चुनाव प्रचार में व्यस्त थीं. बताया गया चुनाव प्रचार के दौरान वह बीमार हो गईं और बेहोश होकर गिर गईं.

बताया जा रहा है कि, तेज धूप और गर्मी में चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी काजल निषाद को चक्कर आ गया और फिर वह बेहोश हो गईं. जब उन्हें बहुत देर तक होश नहीं आया तो उन्हें शहर के स्टार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें हाई बीपी और डिहाइड्रेशन का शिकार होने का शक करते हुए भर्ती किया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर किया है क्योंकि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था . उनके साथ उनके पति संजय निषाद भी हैं, जो लखनऊ में उनके साथ एंबुलेंस में पहुंचे .

दिन में बिगड़ी तबीयत रात में आया हार्ट अटैक

5 अप्रैल को समाजवादी पार्टी की लोकसभा सदर प्रत्याशी काजल निषाद को चुनाव प्रचार के दौरान अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद उन्हें स्टार हॉस्पिटल में उनके परिजनों और समर्थकों ने भर्ती कराया था. जहां उनका बीपी हाई था. अस्पताल में भर्ती के दौरान रविवार रात लगभग 9:45 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ा. डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल रेफर कर दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता और उनके करीबी एंबुलेंस से लखनऊ चले गए.

Also Read: Surya Grahan 2024: साल का पहला सूर्यग्रहण आज

जानें कौन हैं सपा के प्रत्याशी Kajal Nishad?

साल 2012 में टीवी जगत से राजनीति में आने वाली काजल निषाद चर्चा में आईं थी. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह इस चुनाव में हार गईं, लेकिन 2017 में फिर से गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन फिर भी हार गईं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर सपा के टिकट पर निकाय चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार भी उन्हें हार मिली. अब उन्हें सपा ने गोरखपुर के लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है. इनके सामने गोरखपुर सीट से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More