काबुल : शादी समारोह में बड़ा धमाका, 60 से ज्यादा की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार की देर रात हुए एक भीषण बम विस्फोट में कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई है। इस आत्मघाती हमले में 180 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की यह घटना काबुल के पश्चिमी हिस्से में स्थित दुबई सिटी वेडिंग हॉल में हुई। हमले के वक्त हॉल में एक हजार से भी ज्यादा लोगों के मौजूद होने की बात कही जा रही है।
तालिबान ने किया हमले से इनकार-
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खचाखच भरे रिसेप्शन हॉल में खुद को विस्फोटकों से उड़ा लिया। यह हमला शहर के शिया बहुल इलाके में किया गया है।
काबुल में हुआ यह हमला स्थानीय समयानुसार रात करीब दस बजकर चालीस मिनट पर हुआ। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि इस मामले में तालिबान का कहना है कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।
यह भी पढ़ें: अभिनंदन को मारने के लिए पाकिस्तान ने रची थी ये साजिश!
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का दावा, मेरे डर से रुकीं आतंकवाद की घटनाएं