चौथी मंजिल से गिरकर पत्रकार उमेश उपाध्याय की मौत, पीएम ने जताया शोक…
पत्रकारिता और मीडिया कम्युनिकेशन स्ट्रेटजी के क्षेत्र में मशहूर वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय का बीते रविवार को आकस्मिक निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उमेश उपाध्याय के घर पर इन दिनों कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिसका जायजा लेने के लिए वे पहुंचे ते. इस दौरान उनका पैर फिसला और वे चौथी मंजिल से गिर गए. जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई, हालांकि, उनके परिजनों ने तत्काल उन्हे अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने तब तक उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ऐसे हुआ हादसा
वसंत कुंज स्थित इंडियन स्पाइनल सेंटर से इस बारे में जानकारी मिली है. इसके अनुसार 64 वर्षीय उमेश उपाध्याय, पुत्र एनपी शर्मा, वसंत कुंज के मकान नंबर C-8/8663 में रहते थे. 1 सितंबर 2024 को इस घटना के बाद, संबंधित अधिकारियों द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई है, और मामले की जांच बीएनएसएस की धारा 194 के तहत की जा रही है.
प्रारंभिक जांच के आधार पर, यह दुर्घटना एक निरीक्षण के दौरान हुई और इसमें किसी तरह की आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस द्वारा मामले की पूरी जांच की जा रही है. उमेश उपाध्याय का परिवार इस समय शोक में है, और उनसे जुड़े अन्य लोगों में भी इस घटना से गहरा दुख है. इस हादसे ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा उपायों की जरूरत को भी उजागर किया है.
Also Read: वसूली मामले में दो कथित पत्रकार कानपुर प्रेस क्लब से गिरफ्तार…
पीएम मोदी ने जताया शोक
उमेश उपाध्याय के निधन की खबर आने के साथ ही पीएम मोदी ने संवेदना जाहिर की है, इसको लेकर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि, ”डिजिटल मीडिया से लेकर टेलीविजन के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्याय जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनका जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ओम शांति.”