मध्य प्रदेश : रेत माफिया का स्टिंग करने वाले पत्रकार को ट्रक ने रौंदा

0

मध्य प्रदेश के भिंड में ट्रक से कुचलकर पत्रकार संदीप शर्मा की मौत हो गई। पत्रकार ने मध्य प्रदेश में रेत माफिया और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसके बाद से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इस धमकी के बारे में संदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था।

जान को लेकर पहले ही खतरा बता चुके थे संदीप

संदीप ने सुरक्षा की मांग भी की थी इसलिए पत्रकार की मौत पर सवाल उठने लगे और संदीप की हत्या की आशंका भी जाहिर की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संदीप शर्मा आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे। भिंड कोतवाली से कुछ कदम पहले एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। ट्रक द्वारा कुचले जाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फुटेज में साफ दिख रहा है कि संदीप शर्मा बाइक से जा रहे हैं। तभी पीछे से बाईं तरफ मुड़कर आए ट्रक ने संदीप की बाइक को टक्कर मार दी और आगे बढ़ गया। संदीप को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर ट्रक खाली होने की वजह से ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

Also Read : महिला पत्रकार के साथ अभद्रता के विरोध में प्रदर्शन

ट्रक का ड्राइवर अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर

उन्हें कुचलने वाले ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं ड्राइवर अभी फरार है। संदीप के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे हैं। संदीप के एक भाई फौज में थे जो अप्रैल 2004 में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक संदीप ने जिस पुलिस अधिकारी के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था उसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

घटना में इस्तेमाल किया चोरी का ट्रक!

संदीप ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित सभी आला अफसरों से की थी। प्रदेश भर के पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की है। भिंड के एसपी प्रशांत खरे ने कहा है कि वे हर एंगल से मामले की जांच करवा रहे हैं। ट्रक जब्त किया गया है। उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि घटना में चोरी का ट्रक इस्तेमाल किया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि संदीप ने अपने पत्र में भी अपने साथ इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका जताई थी।

कांग्रेस ने की सीएम के इस्तीफे की मांग

उधर कांग्रेस ने इस मामले के लिए प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री का पूरा परिवार खनन माफिया को संरक्षण देता है। इस वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More